राजकोट के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 36 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। पहले मैच में करारी शिकस्त के बाद विराट सेना ने इस मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना लोहा मनवाया। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तो इस मुकाबले में एक बार फिर कहर बरपाते नजर आए। उनके नाम वनडे में एक खास उफलब्धि भी दर्ज हो गई है।

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के 22वें गेंदबाज बन गए हैं। इस चाइनामैन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

इसके बाद उन्होंने इसी ओवर में स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया। स्टीव स्मिथ का विकेट ही इस मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट भी रहा जो 98 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बन गए। कुलदीप वनडे में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 151वें गेंदबाज बन गए है।

यह उनका 58वां मैच है और इस तरह से सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिनरों में संयुक्त तीसरे स्थान पर काबिज हो गये। अफगानिस्तान के राशिद खान ने 44 और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 53 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी कुलदीप की तरह 58 मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया था। लेकिन, भारत की ओर से वह ऐसा करने वाले पहले सबसे तेज भारतीय बन गए हैं।

इस मुकाबले की बा करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की 96 और केएल राहुल की शानदार 52 गेंदों में 80 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन स्टीव स्मिथ और लाबुशाने ने अच्छी पारी खेली और टीम में जीत की उम्मीद जगाई। लेकिन शमी और कुलदीप की धारदार गेंदबाजी के चलते भारत ने यह मै जीत लिया। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा।