कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेल्लारी टस्कर्स के लिए खेलते हुए कृष्णप्पा गौतम ने शुक्रवार यानी कि 23 अगस्त को ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान दिखा। उन्होंने इस टी-20 मुकाबले में शिवमोग्गा लॉयंस के खिलाफ बल्लेबाजी और अपनी गेंदबाजी दोनों का जलवा दिखाया। गौतम ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 134 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 8 विकेट भी झटके और 2 कैच भी लपके। ऐसा लग रहा था कि गौतम मानो मैदान पर अकेले ही खेल रहे हों। हालांकि बावजूद इसके उन्हें विश्व क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक्स में जगह नहीं मिल सकी।
अपनी इस धमाकेदार पारी में गौतम ने महज 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। कर्नाटक प्रीमियर लीग के इतिहास का ये सबसे तेज शतक है। इसके अलावा उन्होंने 59 गेंदों पर 134 रनों की नाबाद पारी खेली जो केपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। इस पारी के दौरान गौतम ने 7 चौके और 13 छक्के जड़े। उनके नाम एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने और बाउंड्री से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
[bc_video video_id=”6075159425001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
गेंदबाजी में किया धमालः इस शानदार पारी की बदौलत बेल्लारी की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जब गौतम गेंदबाजी करने उतरे तो उन्होंने इसमें भी इतिहास रच दिया। गौतम ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 15 रन देकर 8 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली। उनके इस कमाल ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उनकी टीम 70 रनों के अंतर से ये मुकाबला जीत गई।
रिकॉर्ड बुक्स से फिर भी दूरः गौतम के इस प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो टी-20 में शायद ही किसी ने ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन किया हो लेकिन उन्हें टी-20 रिकॉर्ड्स में जगह नहीं मिली है। दरअसल इसका कारण ये है कि राज्य की टी-20 लीग्स को आधिकारिक तौर पर टी-20 मैच का दर्जा नहीं मिला है। इसलिए उनके इस प्रदर्शन को अन्य टी-20 लीग में शामिल किया जाएगा। गौतम ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था।