कोलकाता डॉक्टर रेप केस के बाद पूरा देश आक्रोश में है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई इस घटना के बाद हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यह केस फिलहाल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेसटीगेशन को दिया गया है। इस पूरे वाकया पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बयान दिया। उन्होंने इस घटना की निंदा की लेकिन कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। गांगुली ने अपने इस बयान पर सफाई दी।

गांगुली को घटना का दुख

गांगुली ने इसी हफ्ते इस घटना की निंदा की थी। इस दौरान उन्होंने बंगाली में कहा, ‘ एक बेटी का पिता होने के नाते मैं घटना से बहुत दुखी हूं।  ऐसे कभी-कभार होने वाली घटना से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल करना सही नहीं होगा क्योंकि ये सिर्फ एक ही घटना है।’ गांगुली के इसे एक घटना बताना फैंस को पसंद नहीं आया।

Kolkata Rape Case: सौरव गांगुली ने X प्रोफाइल PIC को किया ब्लैक; लोग बोले- आपकी भी बेटी है दादा, खुलकर विरोध करिये

गांगुली के बयान से नाराज हुए लोग

एक यूजर ने लिखा, ‘यह शर्मनाक है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस बयान से पहले मैं गांगुली का फैन था लेकिन अब ऐसा नहीं है।’ एक अन्य शख्स ने गांगुली को राय दी कि अगर वह कुछ अच्छा नहीं कर सकते तो उन्हें अपना मुंह भी नहीं खोलना चाहिए। कुछ ने कहा कि उन्हें गांगुली का अग्रेशन पसंद था लेकिन अब इस शर्मनाक हरकत को देखकर वह हैरान है।

गांगुली ने दिया बयान

सौरव गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने पहले यह बात की थी, मुझे नहीं पता कि लोगों ने इसे कैसे समझा और इसे कैसे पेश किया। मैंने पिछली बार कहा था, यह एक भयानक घटना है। अब सीबीआई, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो कुछ हुआ है वह बहुत शर्मनाक है। मुझे उम्मीद है कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को जब अपराधी मिल जाएगा तो उसे कड़ी से कड़ी सजा देगी। सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी अपने जीवन में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे। यह महत्वपूर्ण है। सजा कड़ी होनी चाहिए।”