कोलकाता के एक युवा और होनहार क्रिकेटर अनिकेत शर्मा की मंगलवार (15 जनवरी) को मैदान पर मौत हो गई। डॉक्टरों ने अंदेशा जताया है कि अनिकेत की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। पीटीआई की खबर के मुताबिक पाइकपारा क्लब से खेलने वाले 21 वर्षीय अनिकेत अपने माता-पिता के साथ रहते थे। वह ऑलराउंडर थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज अनिकेत दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे। अनिकेत ने पिछले वर्ष क्लब ज्वाइन किया था। उनके कोच का कहना है कि वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे। कोच ने मीडिया को बताया कि वह अच्छे क्रिकेटर थे, वह टीम में एक शानदार सदस्य के तौर पर थे और एक अच्छे फील्डर भी थे। टीम के एक खिलाड़ी ने कहा, ”हम सब मैदान पर वार्मिंग अप कर रहे थे। वह कुछ देर फुटबॉल खेलना चाहते थे लेकिन उससे पहले वार्मिंग अप के दौरान वह अचानक मैदान पर गिर पड़े और हम लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।” अनिकेत के क्लब पाइकपारा को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के फर्स्ट डिवीजन लीग मैच में मिलन समिति के खिलाफ मैच खेलना था।
सीएबी के ज्वाइंट सेक्रेटरी अभिषेक डालमिया ने कहा, ”हम मैच को आगे कराने की कोशिश कर रहे हैं जोकि कल खेला जा सकता है। यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसे देखकर हम स्तब्ध हैं।” बंगाल के पूर्व कप्तान संबारन बनर्जी, जोकि खुद का एक क्लब चलाते हैं, उन्होंने भी घटना पर शोक जताया। बनर्जी ने कहा, “मेरे पास यह व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं कि मैं कितना दुखी हूं। यह बहुत दुखद है।” अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मृतक की लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि ऐसी ही एक घटना रविवार (13 जनवरी) को हुई जिसमें गोवा रणजी ट्रॉफी के क्रिकेटर राजेश घोडगे को मैदान पर दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। वह 43 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घोडगे जब राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में चल रहे मारगो क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में एमसीसी चैलेंजर की ओर से खेल रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। उस वक्त वह 31 रन बनाकर नॉन स्ट्राइक पर थे।
