20 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले हरमनप्रीत का नाम बहुत ही कम लोग जानते थे मगर इस खिलाड़ी ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि आज हर जगह इनके ही चर्चे हैं। 2009 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत एक शानदार ऑलराउंडर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरमनप्रीत का निक नेम क्या है और आखिर क्यों उन्हें ‘लेडी डिविलियर्स’ कहा जाता है?
आपको बता दें कि विदेशी टी20 लीग में खेलने वाली हरमनप्रीत पहली भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले किसी पुरुष ने भी ऐसे किसी टूर्नामेंट में नहीं खेला है। विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग की फैन हरमनप्रीत कौर का निक नेम हैरी है। साथी खिलाड़ी और परिवार के लोग उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं।
8 मार्च 1989 को मोगा (पंजाब) में जन्मी इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप- 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला शतक जड़कर भारतीय टीम में अहम स्थान हासिल किया था। हरमनप्रीत 77 वनडे की 65 पारियों में 3 शतक और 9 अर्धशतक की बदौलत 1974 रन बना चुकी हैं, जिसमें उनकी नाबाद 171 रन की ऐतिहासिक पारी भी शामिल है। बात अगर टी20 की करें तो 68 मैचों में वह 4 अर्धशतक के साथ 1223 रन जड़ चुकी हैं। वहीं अगर नजर गेंदबाजी पर डालें तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीनों फॉर्मेट में हरमनप्रीत कुल 43 विकेट ले चुकी हैं।
आखिर क्यों बुलाया जाता है ‘लेडी डिविलियर्स’: दरअसल दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और हरमनप्रीत कौर का जर्सी नंबर 17 ही है। इसके चलते हरमनप्रीत को उनके फैंस लेडी डिविलियर्स बुलाते हैं। हरमन का बल्लेबाजी करने का अंदाज भी काफी हद तक डिविलियर्स से मिलता है। ऐसे में दोनों के बीच समानताएं नजर आती हैं।

