IPL Auction RR Team 2019 Players List: एक बार फिर आईपीएल के अगले सीजन-12 के रोमांच के लिए जयपुर में 18 दिसंबर को खिलाड़ियों की बोली लगी। इस सीजन कुल 346 खिलाड़ियों को खरीदा जाना था जिसके लिए 60 खिलाड़ियों की बोली लगी। इसमें 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव खेला गया। वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इस टीम ने एक बार फिर जयदेव उनादकट पर भरोसा जताते हुए उन्हें 8 करोड़ 40 लाख की भारी रकम के साथ टीम में वापस बुलाया है। इसके साथ-साथ इस टीम ने वरुण एरॉन ( 2 करोड़ 40 लाख), ओशॉन थॉमस ( 1करोड़ 10 लाख), शशांक सिंह (30 लाख), लियाम लिविंस्टान (50 लाख), शुभम राजने , मनन बोहरा, रियान पराग को 20-20 लाख और टर्नर पर 50 लाख का दांव खेला है।
इन्हें किया रिटेन:
अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, इश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी और महिपाल लोमरोर।
रिलीज हुए खिलाड़ियों की लिस्ट:
डार्सी शॉर्ट, बेन लॉफलिन, हेनरिक क्लासेन, डेन पैटरसन, जहीर खान, दुश्मंथा चमीरा, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह, अंकित शर्मा और जतिन सक्सेना।
50 लाख बेस प्राइज वाले ओशेन थॉमस को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख में खऱीदा
राजस्थान की टीम ने वरुण को 2 करोड़ 40 लाख की कीमत के साथ अपनी टीम में जोड़ा है।
राजस्थान की टीम ने एक बार फिर जयदेव को 8 करोड़ 40 लाख की कीमत के साथ अपनी टीम में जोड़ा है। अब देखना होगा वो किस तरह का प्रजर्शन करते हैं।