IPL SRH Team 2019 Players List: एक बार फिर आईपीएल के अगले सीजन-12 के रोमांच के लिए जयपुर में 18 दिसंबर को खिलाड़ियों की बोली लगी। इस सीजन कुल 346 खिलाड़ियों को खरीदा जाना था जिसके लिए 60 खिलाड़ियों की बोली लगी। इसमें 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव खेला गया। वहीं, अगर पिछले सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को चकित करने वाली हैदराबाद की बात करें तो इस टीम ने इस सीजन बेयरस्टो (2करोड़ 20 लाख), रिद्धिमान साहा( 1 करोड़ 20 लाख) और मार्टिन गुप्टिल 1 करोड़ को टीम में शामिल किया है।
इन खिलाड़ियों को किया रिटेन:
भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, बेसिल थंपी, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टैनलेक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, राशिद खान, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन।
इन खिलाड़ियों को किया रिलीज-
सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, रिद्धिमान साहा, क्रिस जॉर्डन, कार्लोस ब्रैथवेट, एलेक्स हेल्स, बिपुल शर्मा और मेहदी हसन
DC squad, SRH squad, MI Squad, CSK Squad, KKR squad, KXIP squad
एक करोड़ की बेस प्राइज वाले मार्टिन गुप्टिल पर हैदारबाद की टीम ने 1 करोड़ में ही भरोसा जताया है।
हैदाराबाद ने लंबे समय से टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे रिद्धिमान साहा को 1 करोड़ 20 लाख में टीम में शामिल किया है।
हैदराबाद की टीम ने बेयरस्टो को 2 करोड़ की लागत में अपनी टीम के साथ जोड़ा है।