KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें मौका मिला था। अब टीम इंडिया को अगली क्रिकेट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाना बाकी है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

राहुल की टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी

इन सारी बातों के बीच सोशल मीडिया पर गुरुवार को किसी ने केएल राहुल का एक फेक अकाउंट बनाया और उनकी रिटायमेंट की घोषणा कर दी। इसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच कई और क्रिकेट फैंस हैरान हो गए, लेकिन बाद में पता चला की ये किसी की शरारत थी जिसने केएल राहुल का फेक अकाउंट बनाकर उनके रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। वैसे केएल राहुल ने अगली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है और उनकी प्रैक्टिस की तस्वीर भी सामने आ चुकी है।

केएल राहुल ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था औऱ इस मैच में उन्होंने 86 और 22 रन की पारी खेली थी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का ये पहला मुकाबला था और इसके बाद राहुल इंजर्ड हो गए थे और फिर उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था। भारतीय टीम मार्च के बाद अब सितंबर में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है और ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। राहुल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 50 मैच खेले हैं और इनमें 8 शतक की मदद से 2863 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 3 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 69 रन बनाए हैं।