KL Rahul Net Worth: केएल राहुल भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं और सबसे बड़ी बात ये कि टीम उन पर भरोसा करती है। केएल राहुल को जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे उन्होंने शिद्दत के साथ निभाया है। केएल राहुल ने जरूरत पड़ने पर विकेट के पीछे यानी बतौर विकेटकीपर भी टीम के लिए शानदार काम किया है और उनकी बल्लेबाजी में भी लचीलापन है। उन्होंने भारत के लिए ओपनिंग भी की है तो वहीं मध्यक्रम में भी टीम के लिए बेहतरीन काम किया है। यानी केएल टीम की जरूरत के मुताबिक काम करने के लिए हमेशा से तैयार रहे हैं और वो मैदान पर जितने शांत और सौम्य हैं मैदान के बाहर भी वैसे ही हैं।

101 करोड़ है केएल राहुल की नेटवर्थ

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 101 करोड़ है। केएल राहुल ने अपने करियर में जो भी पैसे कमाए हैं उसमें सबसे बड़ा हिस्सा आईपीएल से आया है। इसके अलावा कई ब्रांड के एड से भी वो कमाते हैं साथ ही साथ बीसीसीआई के वार्षिक अनुबंध के जरिए भी उन्हें खासी रकम मिलती है। इन सबके अलावा उनकी कमाई में मैच की फीस भी शामिल है। बीसीसीआई के सालाना अनुबंध में केएल राहुल ए ग्रेड में हैं जिससे उन्हें 5 करोड़ रुपये साल के मिलते हैं।

केएल राहुल ने आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत आरसीबी के साथ की थी और फिर वो सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स के लिए भी खेला। साल 2022 में उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था और फिर वो इस टीम का कप्तान बने थे। आईपीएल से अब तक केएल राहुल ने 82.1 करोड़ रुपये कमाए हैं और वो इस लीग के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान के रूप में देखे जाते हैं। केएल राहुल प्यूमा, भारत पे, रियलमी जैसी कंपनियों को ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

38 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं केएल राहुल

केएल राहुल का बैंगलोर में 65 लाख का एक अपार्टमेंट है और उनके पास गोवा में भी एक घर है जो 7000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। केएल राहुल को कार का काफी शौक है और उनके पास लैंड रोवर डिफेंडर 110, रेंज-रोवर वेलार, लेम्बोर्गिनी हुराकन स्पाइडर, ऑडी आर8 और बीएमडब्ल्यू एक्स 5 जैसी कारें हैं। वहीं राहुल को घड़ियां भी काफी पसंद हैं और उनके पास 18 कैरेट रोज गोल्ड रोलेक्स स्काई-ड्वेलर की घड़ी है जिसकी कीमत 38 लाख रूपये से भी ज्यादा है। यही नहीं उनके पास कई अन्य घड़ियां भी हैं जिनकी कीमत कई लाख रूपये है। केएल राहुल ने एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी से शादी की है।