आईसीसी ने गुरूवार को टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग की जारी की, जिसमें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को 4 स्थान का फायदा हुआ है। लोकेश राहुल अब बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। पहले टी-20 में राहुल ने 47 जबकि दूसरे टी-20 में 50 रन की पारी खेलते हुए शानदार वापसी की थी।
कप्तान विराट कोहली दो स्थान का सुधार करते हुए 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी 7 स्थान की छलांग लगाते हुए 56वें स्थान पर आ गए हैं। टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को 12 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 15वें स्थान पर आ गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या 18 स्थान आगे बढ़ते हुए 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि टी-20 गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, भारत के कुलदीप यादव चौथे स्थान पर हैं।
भारत के खिलाफ बुधवार रात को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शानदार पारी खेल आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज ग्लैन मैक्सेवल को भी बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है। मैक्सेवल अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ खेली गई दो टी-20 मैचों की सीरीज में क्रमश: 56 और नाबाद 113 रन बनाए थे।
आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 162 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के हजरतउल्लाह जाजई ने भी 31 स्थानों की लंबी छलांग कर टॉप-10 में बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। जाजई सातवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। आस्ट्रेलिया के डार्शी शॉर्ट को 8 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। आयरलैंड के लिए केविन ओ ब्रायन को 10 अंकों का फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं।