भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टी20 सीरीज में भारतीय ओपनर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कप्तान विराट कोहली इस पूरी सीरीज में सिर्फ 52 रन ही बना सके, जबकि केएल राहुल का दूसरे टी20 को छोड़कर किसी भी मैच में खास प्रदर्शन नहीं रहा। पहले टी20 मैच में राहुल 21 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बना पाए थे। जबकि दूसरे टी20 में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा और उन्होंने 47 गेंदों में 71 रन ठोक दिए। लेकिन वह तीसरे मैच में अनलकी रहे, क्योंकि जिस बॉल पर वह आउट हुए थे, वह नो बॉल थी। इस मैच में राहुल ने 18 गेंदों में 22 बन बनाए थे।

इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया था। लेकिन इसी एक छक्के ने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल उस वक्त भारत का स्कोर 54 रन पर एक विकेट था और राहुल के साथ रैना क्रीज पर थे। बॉलिंग कर रहे थे मोइन अली। इसके बाद राहुल ने आगे बढ़कर 98 मीटर का गगनचुंबी छक्का लगाया और गेंद स्टेडियम के ही पार चली गई।

कॉमेंटेर्स से लेकर दर्शक भी इस छक्के को देखकर दंग रह गए। भारत ने यह मैच 75 रनों से जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और युवराज सिंह की पारियों की बदौलत 202 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारत की तरफ से युजवेंद्र सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की पूरी टीम 127 पर ही सिमट गई और भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली। इस पूरे टूर में इंग्लैंड सिर्फ 2 ही मैच जीत पाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।

जेसन राय (32) ने युजवेंद्र चहल के दूसरे ओवर में छक्का जड़ा लेकिन एक गेंद बाद इस लेग स्पिनर ने सैम बिलिंग्स (00) को स्लिप में सुरेश रैना के हाथों कैच करा दिया। राय ने आशीष नेहरा के अगले ओवर में चौका जड़ा जबकि जो रूट ने भी दो बार गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। दोनों बल्लेबाजों ने पावर प्ले के ओवरों में आसानी से बाउंड्री लगाई। पावर प्ले में टीम ने एक विकेट पर 55 रन बनाए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर राय को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया। रूट और मोर्गन ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। रूट ने हार्दिक पंड्या पर दो छक्के मारे जबकि मोर्गन ने मिश्रा पर लगातार दो चौके जड़े।