KKR vs SRH: आईपीएल (Indian Premier League) 2021 का 49वां मुकाबला आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। केकेआर ने SRH को 6 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
आज के मुकाबले में केकेआर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया था। उसने टिम सीफर्ट की जगह शाकिब अल हसन को अंतिम एकादश में शामिल किया। दूसरी तरफ हैदराबाद ने संदीप शर्मा को बाहर कर जम्मू कश्मीर के पेसर उमरान मलिक को शामिल किया था।
IPL 2021 Points Table: मुंबई इंडियंस तीन साल बाद प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर, चौथे स्थान के लिए चार टीमों में रोचक हुई जंग; जानिए पूरा गणित
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर अब 13 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सनराइरजर्स हैदराबाद को 12 में से सिर्फ 2 मुकाबलो में जीत मिली है और 10 हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आज के मुकाबले में दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं। केकेआर न टिम सीफर्ट की जगह शाकिब अल हसन को शामिल किया है। वहीं हैदराबाद ने संदीप शर्मा की जगह उमरान मलिक को मौका दिया है।
केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक अपने 4000 आईपीएल रन से बस 5 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक 208 आईपीएल मुकाबलों में 3995 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
केकेआर और SRH टीमों के बीच ये 21वीं बार भिड़ंत होगी। हेड टू हेड रिकॉर्ड में दोनों टीमों के बीच इससे पहले 20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 13 बार केकेआर को जीत मिली है और सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 7 बार ही जीत पाई है।
अगर सनराइजर्स हैदराबाद की अंतिम 11 की बात करें तो हो सकता आज टीम बिना किसी बदलाव के उतरे। हालांकि पिछले मुकाबले में टीम को हार मिली थी। लेकिन टीम के पास ज्यादा विकल्प भी नहीं हैं। अगर खलील अहमद फिट होते हैं तो उन्हें जरूर आज संदीप शर्मा की जगह मौका मिल सकता है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक को अभी डेब्यू का इंतजार है।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर 12 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सनराइरजर्स हैदराबाद को 11 में से सिर्फ 2 मुकाबलो में जीत मिली है और 9 हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है।
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिल अल हसन को आज के मुकाबले में केकेआर की अंतिम 11 में मौका मिल सकता है। इयोन मॉर्गन आज उन्हें टिम सीफर्ट की जगह मौका दे सकते हैं। सीफर्ट को पिछले मुकाबले में फर्ग्युसन की जगह शामिल किया गया था।
आज के मुकाबले में केकेआर के लिए आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्युसन के खेलने पर अभी संशय है। दोनों खिलाड़ी इंजरी के चलते पिछले मुकाबलों से बाहर रहे हैं।