KKR vs SRH: आईपीएल (Indian Premier League) 2021 का 49वां मुकाबला आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है।

इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। आज केकेआर के लिए शुभमन गिल ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने नाबाद 18 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे। हैदराबाद की तरफ से विलियमसन 26, अब्दुल समद 25 और प्रियम गर्ग ने 21 रनों की पारी खेली।

IPL 2021 Points Table: मुंबई इंडियंस तीन साल बाद प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर, चौथे स्थान के लिए चार टीमों में रोचक हुई जंग; जानिए पूरा गणित

इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया था। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी और शिवम मावी ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा शाकिब अल हसन को भी एक सफलता मिली।

केकेआर अब 13 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ सनराइरजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी और अब भी 12 में से सिर्फ 2 मुकाबलो में जीत के बाद 4 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।

Match Ended

Indian Premier League, 2021

Kolkata Knight Riders 
119/4 (19.4)

vs

Sunrisers Hyderabad  
115/8 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 49 )
Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad by 6 wickets

Live Updates
22:59 (IST) 3 Oct 2021
केकेआर ने SRH को 6 विकेट से दी मात

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2021 के 49वें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। आज केकेआर के लिए शुभमन गिल ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने नाबाद 18 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

22:51 (IST) 3 Oct 2021

IPL 2021 Points Table: मुंबई इंडियंस तीन साल बाद प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर, चौथे स्थान के लिए चार टीमों में रोचक हुई जंग; जानिए पूरा गणित
21:53 (IST) 3 Oct 2021
केकेआर के दो खिलाड़ी आउट

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए 116 रनों का पीछा करते हुए केकेआर ने 38 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। पहले वेंकटेश अय्यर 8 रन और उसके बाद राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। होल्डर ने अय्यर और राशिद खान ने त्रिपाठी का विकेट अपने नाम किया।

21:08 (IST) 3 Oct 2021
KKR को मिला 116 रनों का लक्ष्य, फेल हुए SRH के बल्लेबाज

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए हैं। हैदराबाद की तरफ से विलियमसन 26, अब्दुल समद 25 और प्रियम गर्ग ने 21 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी और शिवम मावी ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा शाकिब अल हसन को भी एक सफलता मिली।

20:24 (IST) 3 Oct 2021
SRH का चौथा विकेट गिरा, अभिषेक शर्मा लौटे पवेलियन

सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टॉस जीतने के बाद पहले खेलने उतरी टीम 10 ओवर में 51 रन बना पाई और अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया। शाकिब अल हसन ने अभिषेक शर्मा को स्टम्प आउट करवाकर वापस पवेलियन भेजा।

20:08 (IST) 3 Oct 2021
केन विलियमसन रनआउट, SRH का तीसरा विकेट गिरा

सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कप्तान केन विलियमसन शाकिब अल हसन के डायरेक्ट थ्रो के बाद रनआउट हो गए हैं। हैदराबाद के कप्तान ने 26 रनों की पारी खेली। इसी के साथ टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी SRH को तीसरा झटका लगा है।

19:51 (IST) 3 Oct 2021
SRH को बड़ा झटका, मावी ने जेसन रॉय को भेजा पवेलियन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को मैच की दूसरी गेंद पर ही पहला झटका लग गया था। इसके बाद पारी के चौथे ओवर में ही जेसन रॉय के रूप में हैदराबाद को बड़ा झटका लगा। शिवम मावी ने रॉय को 10 रनों पर आउट किया।

19:35 (IST) 3 Oct 2021
ऋद्धिमान साहा गोल्डेन डक का शिकार, साउदी को मिला पहला विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को मैच की दूसरी गेंद पर ही पहला झटका लग गया है। टिम साउदी ने ऋद्धिमान साहा को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया है। साहा पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

19:15 (IST) 3 Oct 2021
ये है कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।

19:14 (IST) 3 Oct 2021
ये है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल।

18:17 (IST) 3 Oct 2021
दुबई में SRH का है बेहतर रिकॉर्ड ?

केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई में इससे पहले हैदराबाद ने 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 7 बार टीम जीती है और पांच बार हारी है। दूसरी ओर केकेआर ने यहां पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से तीन में टीम को हार और दो में जीत मिली है।

17:10 (IST) 3 Oct 2021
पॉइंट्स टेबल में केकेआर चौथे और SRH 8वें स्थान पर

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर 12 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सनराइरजर्स हैदराबाद को 11 में से सिर्फ 2 मुकाबलो में जीत मिली है और 9 हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है।

16:24 (IST) 3 Oct 2021
हेड टू हेड रिकॉर्ड में केकेआर आगे

केकेआर और SRH टीमों के बीच ये 21वीं बार भिड़ंत होगी। हेड टू हेड रिकॉर्ड में दोनों टीमों के बीच इससे पहले 20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 13 बार केकेआर को जीत मिली है और सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 7 बार ही जीत पाई है।

16:05 (IST) 3 Oct 2021
कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग या मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स ?

मैच की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखी जा सकती है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। आप जनसत्ता.कॉम पर भी आईपीएल 2021 के इस मैच की लाइव कॉमेंट्री, स्कोरकार्ड और नवीनतम अपडेट भी देख सकते हैं।

16:04 (IST) 3 Oct 2021
कब और कहां होगा आज का मुकाबला ?

आईपीएल 2021 का 49वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7:00 बजे का है।