इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में शुक्रवार (25 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर-2 का मैच खेला जना है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। क्वालीफायर-1 में जीत दर्ज कर चेन्नई पहले ही फाइनल का टिकट कटा चुकी है, जो भी टीम शुक्रवार को जीतेगी वह फाइनल में 2 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का कहना है कि, “हम अतीत को भूल चुके हैं। हमसे कहा गया है कि हम आखिरी मैच भूल जाएं और अगले मैच के लिए तैयार रहें। हम चार हारों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम जानते हैं कि दो-तीन अच्छे ओवर टी-20 में खेल को पलट सकते हैं। हमने अच्छी शुरुआत की थी। हम इसलिए नहीं जीत सके कि हमने मैच अच्छे से खत्म नहीं किए। हम शुक्रवार को जीतने के लिए खेलेंगे।”
साहा ने आगे कहा, “हम परिस्थितियों पर नहीं निर्भर कर रहे हैं। यह भी हो सकता है कि विकेट अलग व्यवहार करे। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। हमने उनके खिलाफ काफी मैच खेले हैं। हम उनकी गेंदबाजी के तरीकों को जानते हैं। अंतत: हमें मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना है।”
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बुधवार (23 मई) को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई थी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 169 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर का उसके गेंदबाजों ने बचाव किया और राजस्थान को पूरे ओवर खेलने के बाद चार विकेट पर 144 रनों से आगे नहीं जाने दिया।
टीम: (सम्भावित) :
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, मिशेल जानसन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, इशांक जग्गी, नीतीश राणा, विनय कुमार, अपूर्व वानखड़े, रिंकू सिंह, शिवम मावी, कैमरून डेलपोर्ट, जेवोन सियर्ल्स, टॉम कुरैन और प्रसिद्ध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जोर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहेदी हसन और एलेक्स हेल्स।