IPL 2023, Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने गुरुवार 13 अप्रैल को साफ किया कि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर के पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से भयभीत नहीं है। साथ ही उन्हें भरोसा है कि उनके गेंदबाज अंतिम ओवरों में उनकी योजना के हिसाब से गेंदबाजी करेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होना है। मैच से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के अपने साथी आंद्रे रसेल का बचाव किया। आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

हालांकि, तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उनके स्टार साथी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच में पासा पलट देंगे। केकेआर ने अपने पिछले दो मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार चीज दर्ज की, लेकिन रसेल शून्य और एक रन ही बना पाए हैं।

लॉकी फर्ग्युसन ने आंद्रे रसेल का किया बचाव

लॉकी फर्ग्युसन ने हालांकि कहा कि जमैका का यह विस्फोटक बल्लेबाज जल्द ही बड़ी पारी खेलेगा। फर्ग्युसन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आंद्रे उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना पा रहा। उसने पहले मैच (पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 रन) में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद दो मैच में जल्दी आउट हुआ, लेकिन मैं कहूंगा कि वह कमतर प्रदर्शन से बहुत दूर है।’

लॉकी फर्ग्युसन ने 2019 में केकेआर के साथ पहले सत्र को याद करते हुए कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि आंद्रे क्या कर सकता है, विशेष रूप से जब केकेआर के लिए मेरा पहला सत्र था और आंद्रे का शानदार अनुभव। मैंने किसी व्यक्ति को इस तरह गेंद को हिट करते नहीं देखा। मुझे यकीन है कि वह हमारे लिए कल रात शानदार प्रदर्शन करेगा।’

गुजरात टाइटंस से ट्रेडिंग के बाद न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज केकेआर में लौट आया। चंद्रकांत पंडित के रूप में एक भारतीय कोच के मार्गदर्शन में खेलने पर फर्ग्युसन ने कहा कि वह टीम के लिए अच्छा माहौल तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं।

लॉकी फर्ग्युसन ने कहा, ‘शुरुआत से ही चंद्रू के साथ एक शानदार अनुभव रहा है। मुझे उनकी ईमानदारी पसंद है। वह सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं। वह जानते हैं कि टीम का मनोबल कैसा है और हम एक टीम के रूप में अपना काम कैसे करें।’

आईपीएल 2023 में लगातार मैच में खड़ा किया 200 से ज्यादा रन का स्कोर

केकेआर ने आईपीएल 2023 में लगातार मैच में 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है। इससे उसने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटंस को हराया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘अगर आप उनकी पूरी टीम को देखो तो वे आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे। वे निश्चित रूप से हमारे लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं।’

हालांकि, एडेन मार्कराम ने कहा, ‘…लेकिन क्रीज पर अपनी मजबूती और योजना पर बने रहना अहम है। इससे हमें अच्छा मौका मिलेगा। केकेआर के लिए उनके खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और (शार्दुल और रिंकू) अच्छी तरह मैच ‘फिनिश’ कर रहे हैं, लेकिन हमारी कुछ अच्छी योजना है।’

हमारे पास डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने के लिए विशेषज्ञ बॉलर हैं: एडेन मार्कराम

एडेन मार्कराम ने कहा, ‘शिविर में हमारा अच्छा अनुभव रहा है। अंतिम ओवरों (डेथ ओवर्स) में गेंदबाजी के लिए भी कुछ अच्छे गेंदबाज हैं। हमें उन पर भरोसा है। उम्मीद है कि हम(कल) अपनी योजना अच्छी तरह से अमल कर सकते हैं।’

टीम के पास तेज आक्रमण की अगुआई के लिए भारतीय अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। फिर मार्कराम के साथी दक्षिण अफ्रीका के मार्को यॉनसन भी टीम से जुड़ गए हैं। उनके पास तेज रफ्तार गेंदबाज उमरान मलिक भी हैं। राशिद खान को ‘रिलीज’ करने के बाद हैदराबाद की टीम के पास वाशिंगटन सुंदर और मयंक मार्कंडे की स्पिन जोड़ी भी है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Kolkata Knight Riders Team 2023 Players List
Sunrisers Hyderabad Team 2023 Players List