आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से होगी। यह पहला मैच ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में नए कप्तानों के साथ उतरने वाली है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं जबकि आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है।
IPL 2025, KKR vs RCB, LIVE Score updates
ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। यहां पर पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, फिर वहां स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो जाती है। जहां हाल के मैच में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 180-190 रहा है। यहां पर आईपीएल के 93 मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 38 बार जीती है वहीं चेज करने वाली टीम को 55 मैच में जीत मिली है। यहां टॉस जीतने वाली टीम 49 और टॉस हारने वाली टीम 44 बार जीती है।
ईडन गार्डन पर 262 का स्कोर आईपीएल में सर्वाधिक टोटल है, जो पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 49 रन का है, और ये अनचाहा रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है।
केकेआर और आरसीबी के हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 20 मुकाबले जीते हैं। वहीं बेंगलुरु ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। ईडन गार्डन के मैदान पर दोनों 12 बार आमने-सामने आए हैं। अपने घरेलू मैदान पर केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। वह 12 में से 8 मैच जीते हैं, और आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं।
पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 में से 9 मैच जीते और चैंपियन बनी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 में से 7 मैच जीते। आईपीएल के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका होगा जब यह दोनों किसी सीजन का पहला मैच खेलेंगी। इससे पहले सिर्फ 2008 यानी पहले सीजन में ही इन दोनों के बीच सीजन ओपनर खेला गया था। इसमें केकेआर ने जीत हासिल की थी।
कोलकाता का मौसम अपडेट
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के न्यू अलीपुर कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसमें कोलकाता सहित कई जिलों में गरज के साथ छींटे, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है। आईएमडी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को झाड़ग्राम, पूरब और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, पूरब बर्धमान, हुगली और हावड़ा में तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।’’
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को 80 प्रतिशत बारिश होने के चांस हैं। वहीं मैच के दौरान यानी शाम सात से लेकर देर रात तक बारिश होने की भी उम्मीद जताई गई है। आईपीएल नियमों के अनुसार, लीग चरण के मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय होता है। इसका अर्थ है कि पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे हैं। इसमें मैच के खत्म होने का समय रात 12:06 बजे हैं।