KKR Vs PBKS IPL 2021: आईपीएल (Indian Premier League) 2021 का आज 45वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने केकेआर को इस मुकाबले में 5 विकेट से मात दी।
केएल राहुल की 67 और मयंक अग्रवाल की 40 रनों की पारी के बदौलत प्रीति जिंटा की टीम ने 166 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से शाहरुख खान ने मैच विनिंग सिक्सर लगाया और 9 गेंदों पर 22 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटके। उनके अलावा शिवम मावी, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले केकेआर की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 34 और नितीश राणा ने 31 रनों का अहम योगदान दिया था।
IPL 2021 Updated Points Table: यहां देखिए ताजा पॉइंट्स टेबल के अपडेट
पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने भी अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट झटके। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 23 रन दिए और एक विकेट भी झटका।
Indian Premier League, 2021
Kolkata Knight Riders
165/7 (20.0)
Punjab Kings
168/5 (19.3)
Match Ended ( Day – Match 45 )
Punjab Kings beat Kolkata Knight Riders by 5 wickets
आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया है। केएल राहुल की 67 और मयंक अग्रवाल की 40 रनों की पारी के बदौलत प्रीति जिंटा की टीम ने 166 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से शाहरुख खान ने मैच विनिंग सिक्सर लगाया और 9 गेंदों पर 22 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटके। उनके अलावा शिवम मावी और वेंकटेश अय्यर को एक-एक सफलता मिली।
आसानी से जीत की ओर आगे बढ़ रही पंजाब किंग्स को 16वें ओवर में सुनील नरेन ने तीसरा झटका दिया है। अच्छे टच में नजर आ रहे एडेन मारकरम 18 रन बनाकर बाउंड्री लाइन पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट होकर वापस पवेलियन लौटे। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने भी अपना पचासा पूरा किया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पहले मयंक अग्रवाल को 40 और उसके बाद निकोलस पूरन को 12 रनों पर आउट कर पंजाब किंग्स को डबल झटका दिया है। पंजाब किंग्स ने 70 रनों पर एक भी विकेट नहीं गंवाया था उसके बाद तीन ओवर में दो अहम खिलाड़ी आउट हो गए। हालांकि केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ निभाने आए हैं एडेन मारकरम।
अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब किंग्स को पारी के 9वें ओवर में पहला झटका लगा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पहली सफलता हासिल की। उन्होंने सेट बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 40 रनों पर वापस पवेलियन भेजा। मयंक ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
केकेआर की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 34 और नितीश राणा ने 31 रनों का अहम योगदान दिया। पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने भी अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 23 रन दिए और एक विकेट भी झटका।
केकेआर को वेंकटेश अय्यर के रूप में तीसरा झटका लगा है। उन्हें रवि बिश्नोई ने 67 रनों पर आउट कर वापस पवेलियन भेजा। साथ ही अय्यर इसी के साथ शुरुआती पांच पारियों में केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पूरी लिस्ट इस प्रकार है:-
Jacques Kallis – 193
Venkatesh Iyer – 193
Brendon McCullum – 189
Chris Lynn – 176
रवि बिश्नोई ने राहुल त्रिपाठी को 34 रनों पर आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया है। वहीं वेंकटेश अय्यर एक छोर संभाले हुए हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 में अपना दूसरा पचासा जड़ा है। उनके साथ नितीश राणा क्रीज पर मौजूद हैं।
तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने केकेआर की पारी को संभाल लिया है। टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। अय्यर धीरे-धीरे अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं तो राहुल उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को पारी के तीसरे ओवर में पहला झटका लग गया है। अर्शदीप सिंह ने शुभमन गिल को 7 रनों पर क्लीन बोल्ड करके वापस पवेलियन भेजा। वेंकटेश अय्यर का साथ निभाने के लिए अब राहुल त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउदी, टिम सीफर्ट, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर 11 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स ने 11 में से 4 मुकाबले जीते हैं और 7 बार उन्हें हार झेलनी पड़ी है। वे पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इससे पहले दोनों टीमें 28 बार भिड़ी हैं। जिसमें से 19 बार कोलकाता को जीत मिली है वहीं पंजाब की टीम सिर्फ 9 बार ही जीत दर्ज कर पाई है। इस सीजन में भी पहले चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को आसानी से हराया था।
कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मंदीप सिंह/मयंक अग्रवाल, ऐडन मारकरम, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, फैबियन एलन, हरप्रीत ब्रार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।
मैच की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखी जा सकती है। वहीं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। आप जनसत्ता.कॉम पर भी आईपीएल 2021 के इस मैच की लाइव कॉमेंट्री, स्कोरकार्ड और नवीनतम अपडेट भी देख सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7:00 बजे का है।