इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को चोट के कारण प्लेइंग 11 से बाहर करना पड़ा। उनकी जगह 50 लाख में टीम से जुड़े श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को मौका दिया। चमीरा का यह केकेआर के लिए पहला मैच है। स्टार्क ने ही उन्हें कैप दिया। चमीरा को टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। वह पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा थे। तब गौतम गंभीर उस टीम के मेंटर थे।
IPL 2024 KKR vs PBKS Live Score: Watch Here
आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने स्टार्क के न खेलने की जानकारी देते हुए कहा, “अलग-अलग समय पर अलग-अलग खिलाड़ी आगे आए हैं। इस सीजन में मैं इसी बात से खुश हूं। पिछले मैच में स्टार्क की उंगली में कट गई थी। उनकी जगह दुष्मंथा चमीरा को लिया गया है। शानदार शुरुआत की जरूरत है और फिर उसे बड़े स्कोर में तब्दील करना है। उम्मीद है कि फॉर्म जारी रहेगी।” स्टार्क को कोलकाता ने 7 मैच में 6 विकेट लिए हैं। उनका औसत 47.83 है और इकॉनमी 11.48 की है। उन्हें आईपीएल 2024 से दिसंबर में ऑक्शन के दौरान कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
शिखर धवन इस मैच से भी बाहर
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 की बात करें तो शिखर धवन इस मैच से भी बाहर हैं। टीम में एक बदलाव हुआ और लियम लिविंगस्टोन की जगह जॉनी बेयरस्टो का चुना गया। करन ने टॉस जीतने पर कहा, ” हम गेंदबाजी करेंगे। हमने घरेलू मैदान पर 4 मैच खेले और दुर्भाग्य से चारों हार गए। हालांकि, खिलाड़ी बाहर के मैचों के लिए तैयार हैं। हम जानते हैं कि हमें यहां से क्या करना है। लियाम लिविंगस्टोन चूके और जॉनी बेयरस्टो वापस आए।”
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
पंजाब किंग्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन
प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन
सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज।