Kolkata vs Gujarat IPL 2023 Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता ने ईडेन गार्डेंस में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज 39 गेंद पर 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 19 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।

गुजरात को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने विजय शंकर के नाबाद 51 रन की पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया और 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में जीत के साथ ही गुजरात टीम के 12 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है जबकि केकेआर के 6 अंक हैं और ये टीम 7वें नंबर पर है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Kolkata Knight Riders Team 2023 Players List
Gujarat Titans Team 2023 Players List
Match Ended

Indian Premier League, 2023

Kolkata Knight Riders 
179/7 (20.0)

vs

Gujarat Titans  
180/3 (17.5)

Match Ended ( Day – Match 39 )
Gujarat Titans beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets

Live Updates

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans

19:53 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: गुजरात ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 39वें मैच में गुजरात की टीम ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया। इस टीम को जीत दिलाने में विजय शंकर और डेविड मिलर की नाबाद पारी का बड़ा योगदान रहा। गुजरात की टीम ने पिछले 8 मैचों में 6 में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैचों में उसे हार मिली है।

19:42 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: जीत के करीब गुजरात, 18 गेंदों पर 14 रन की जरूरत

गुजरात की टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है और इसे जीत के लिए 18 गेंदों पर 14 रन की जरूरत है। विजय शंकर और डेविड मिलर बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और दोनों के बीच 73 रन की साझेदारी हो चुकी है।

19:31 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: गुजरात को जीत के लिए 30 गेंदों पर 51 रन की जरूरत

गुजरात की टीम ने 30 गेंदों पर 51 बनाने हैं और इस टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। विजय शंकर 12 रन बनाकर जबकि डेविड मिलर 26 रन बनाकर नाबाद हैं।

19:19 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: गुजरात के 100 रन हुए पूरे

गुजरात टाइटंस के 100 रन पूरे हो गए और 13 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर विजय शंकर और डेविड मिलर मौजूद हैं। इस टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 78 रन की जरूरत है।

19:12 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: गुजरात का तीसरा विकेट गिरा

गुजरात टीम का तीसरा विकेट गिरा और शुभमन गिल अपने अर्धशतक से एक रन से ही चूक गए। उन्होंने 35 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें सुनील नरेन ने आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट करवा दिया।

19:08 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: हार्दिक पांड्या आउट हुए

गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली और वो हर्षित राणा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। अब क्रीज पर हार्दिक के आउट होने के बाद विजय शंकर आए हैं। गुजरात की टीम ने 10.4 ओवर में 2 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं।

18:47 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: 6 ओवर का खेल हुआ खत्म

गुजरात की पारी के 6 ओवर यानी पॉवरप्ले का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने एक ओवर में 52 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल के साथ हार्दिक पांड्या मौजूद हैं और दोनों के बीच 13 गेंदों पर 16 रन की साझेदारी हो चुकी है।

18:37 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: साहा हुए आउट

गुजरात टीम का पहला विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में गिरा जिन्हें आंद्रे रसेल ने आउट किया। साहा ने इस मैच में 10 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली और उनका कैच हर्षित राणा ने पकड़ा। साहा के आउट होने के बाद क्रीज पर हार्दिक पांड्या आए हैं।

18:28 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: गुजरात ने की संभली शुरुआत

गुजरात के लिए पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल और साहा आए हैं और दोनों ने काफी संभली शुरुआत की है। इस टीम ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं।

18:05 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: कोलकाता ने गुजरात को दिया 180 का टारगेट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए। आंद्रे रसेल आखिरी गेंद पर 19 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए। डेविड विसे 6 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में 12 रन बने और एक विकेट गिरा।

17:49 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live Score: रिंकू सिंह को नूर अहमद ने पवेलियन भेजा

रिंकू सिंह को नूर अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 गेंद पर 19 रन बनाए। आंद्रे रसेल 10 गेंद पर 19 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 17.3 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर डेविड विसे क्रीज पर।

17:41 (IST) 29 Apr 2023
GT vs KKR Live: रहमानुल्लाह गुरबाज को नूर अहमद ने भेजा पवेलियन

रहमानुल्लाह गुरबाज को 81 रन पर नूर अहमद ने राशिद खान के हाथों कैच कराया। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15.2 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर आंद्र रसेल क्रीज पर। रिंकू सिंह 17 रन बनाकर क्रीज पर।

17:36 (IST) 29 Apr 2023
GT vs KKR Live: रहमानुल्लाह गुरबाज की शानदार बल्लेबाजी

रहमानुल्लाह गुरबाज धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वह 38 गेंद पर 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रन बनाकर क्रीज पर। राशिद खान के ओवर में 17 रन बने। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट 134 रन। रिंकू सिंह 16 गेंद 16 रन बनाकर क्रीज पर।

17:22 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: नितीशा राणा को भी जोशुआ लिटिल ने आउट किया

नितीशा राणा को भी जोशुआ लिटिल ने आउट किया। उन्होंने 4 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट पर 97 रन। नूर अहमद के ओवर में 9 रन बने। रिंकू सिंह 1 और रहमानुल्लाह गुरबाज 31 गेंद पर 60 रन बनाकर क्रीज पर।

17:11 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: जोशुआ लिटिल ने वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा

जोशुआ लिटिल ने वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंद पर 11 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज 28 गेंद पर 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 52 रन बनाकर क्रीज पर। नितीश राणा नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। वह अपना 100 आईपीएल मैच खेल रहे हैं।

17:02 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: रहमानुल्लाह गुरबाज का अर्धशतक

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज 27 गेंद पर 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 51 रन बनाकर क्रीज पर। वेंकटेश अय्यर 9 रन बनाकर क्रीज पर। जोशुआ लिटिल के ओवर में 5 रन बने।

16:53 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: रहमानुल्लाह गुरबाज अर्धशतक के करीब

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज 20 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 43 रन बनाकर क्रीज पर वेंकटेश अय्यर 3 रन बनाकर क्रीज पर। जोशुआ लिटिल के ओवर में 5 रन बने।

16:43 (IST) 29 Apr 2023
GT vs KKR Live Score: शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा

शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल पाए। कोलकाता नाइट राइडर्स का स्करो 5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन। रहमानुल्लाह गुरबाज 11 गेंद पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 27 रन बनाकर क्रीज पर।

16:34 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live Score: मोहम्मद शमी ने एन जगदीशन को पवेलियन भेजा

मोहम्मद शमी ने एन जगदीशन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 15 गेंद पर 19 रन बनाए। कोलकाता का स्कोर 1 विकेट पर 23 रन। शमी के ओवर में 7 रन बने और विकेट गिरा। नए बल्लेबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर क्रीज पर। हमानुल्लाह गुरबाज 3 रन बनाकर क्रीज पर।

16:22 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। एन जगदीशन 1 और रहमानुल्लाह गुरबाज 2 रन बनाकर क्रीज पर। कोलकाता का स्कोर 1 ओवर में बगौर विकेट के 3 रन। मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की।

15:53 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: 4:15 बजे शुरू होगा मैच

कोलकाता में बारिश रूक गई है। पिच पर से कवर्स हटाने की तैयारी है। अंपायर ने फैसला लिया कि मैच 4:15 बजे शुरू होगा। गुजरात और केकेआर के खिलाड़ी ग्राउंड पर है।

15:43 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: ईडन गार्डन्स में बारिश रूक गई है

कोलकाता में बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है। अच्छी खबर ये है कि बारिश रुक गई है और अंपायर मैदान पर ही हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी भी ग्राउंड पर हैं। थोड़ी देर में जानकारी सामने आएगी कि मैच कब शुरू होगा।

15:39 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: बारिश रूकी, पिच से कवर्स हटाने की है तैयारी

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बारिश रूक गई है। पिच से कवर्स हटाने की तैयारी चल रही है। आसमान में धूप भी निकल आई है। अंपायर जल्द ही खेल शुरू करने को लेकर डिस्कस कर रहे हैं।

15:35 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: ईडन गार्डन्स में बारिश हुई शुरू

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बारिश शुरू हो गई है। पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

15:11 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

केकेआर: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी, कुलवंत खेजरोलिया

15:09 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल

इम्पैक्ट प्लेयर: शुभमन गिल, श्रीकर भरत, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, जयंत यादव

15:05 (IST) 29 Apr 2023
KKR vs GT Live: गुजरात ने जीता टॉस, केकेआर की पहले बैटिंग

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ईडन गार्डन्स में तेज हवा चल रही है काले बादल भी छाए हुए हैं। राशिद खान अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने उतरेंगे।

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Live Updates: अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के दम पर पिछले दोनों मैच जीतकर अपना अभियान पटरी पर लाने वाली गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। केकेआर ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को हराकर वापसी की थी। ऐसे समय में जबकि केकेआर के कैरेबियाई धुरंधर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण नहीं चल रहे हैं तथा नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, तब उसे जेसन रॉय के रूप में नया ट्रंप कार्ड मिला है। इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने पिछले मैच में आक्रामक अर्धशतक जड़कर केकेआर के लिए मजबूत मंच तैयार किया था जिसका फायदा उठाकर कप्तान नितीश राणा, रिंकू सिंह और डेविड वीज ने आरसीबी के खिलाफ टीम का स्कोर 201 रन पर पहुंचाया था। आरसीबी के खिलाफ इस मैच में जीत से केकेआर 10 टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अभी उसे लंबी राह तय करनी होगी।