इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टोडिय में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंगस इलेवन पंजाब के बीच IPL 11 का एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का ये मैच जीतना काफी जरूरी है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीत कर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। केकेआर के बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बारी की बदौलत 246 रनों का विशाल पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रख दिया। केकेआर द्वारा बनाए गए 245 रन IPL 2018 का सबसे बड़ा स्कोर है। इतना ही नहीं यह कोलकाता का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले उसने 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। इससे पहले केकेआर ने अपना पिछला मुकाबला 102 रनों से हारा था। केकेआर की वो हार इस आईपीएल की सबसे बड़ी हार थी।
इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 36 गेंदों में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की सहायता से 34 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने चार विकेट लिए। मोहित शर्मा और बरिंदर सिंह शरण ने एक-एक सफलता हासिल की।
बता दें कि कोलकाता ने लीग में अब तक खेले गए 11 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है जबकि उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब ने 10 में से छह जीते हैं और चार हारे हैं। कोलकाता ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है और टॉम कुरेन की जगह जेवोन सीअर्ल्स को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं पंजाब ने तीन बदलाव करते हुए अक्षदीप नाथ की जगह मयंक अग्रवाल, मार्कस स्टोइनिस की जगह एरॉन फिंच और मनोज तिवारी की जगह बरिन्दर शरण को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मयंक अग्रवाल, बरिन्दर शरण, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई।
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, जेवोन सीअर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्ण और कुलदीप यादव।

