बिग बैश लीग 2025-26 के 17वें मैच में बुधवार (31 दिसंबर) को एडिलेड स्ट्राइकर्स के ओपनर क्रिस लिन ने 192.68 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व कर चुके इस खिलाड़ी ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 41 गेंदों पर 79 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े। लिन ने इस पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह बिग बैश लीग में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 टी20 खेलने वाले 35 साल के क्रिस लिन बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लिस्ट में उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल का नाम है। फिंच ने 105 पारियों में 3311 और मैक्सवेल ने 115 पारियों में 3282 रन बनाए। मोइजेज हेंड्रिक्स ने 137 पारियों में 3188 और डार्सी शॉर्ट ने 102 पारियों में 3138 रन बनाए हैं। बिग बैश लीग में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में मार्क्स स्टोइनिस और मैथ्यू वेड जैसे नाम भी शामिल हैं।

प्रियांश-प्रभसिमरन ओपनर, श्रेयस अय्यर नंबर 3; AI ने चुनी IPL 2026 के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ीमैचपारीरनसर्वोच्च स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
क्रिस लिन131129406510136.29149.77132
आरोन फिंच1071053311111*34.48131.12226
ग्लेन मैक्सवेल1221153282154*35.29155.54221
मोजेज हेनरिक्स14513731887728.72128.9117
डार्सी शॉर्ट1021023138122*34.1131.46223
मार्क्स स्टोइनिस1161103071147*34.12134.33120
जोनाथन ब्रेसवेल13712629997333.69122.114
ब्रेन मैक्डरमोट108104294712734.67137.9317
मैथ्यू वेड1121072896130*30.8141.68119
शॉन मार्श7979281099*40.72129.2527