सुनील नारायण की उम्दा गेंदबाजी, आंद्रे रसेल की आक्रामक बल्लेबाजी और आखिरी ओवर तक चले रोमांच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को आइपीएल के अपने आखिरी घरेलू मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को एक विकेट से हराकर न सिर्फ जीत की हैट्रिक लगाई बल्कि अंकतालिका में शीर्ष पर भी पहुंच गई।

जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य केकेआर ने एक गेंद बाकी रहते नौ विकेट खोकर हासिल किया। केकेआर की जीत के नायक रहे कैरेबियाई स्पिनर नारायण ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रसेल ने 21 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली।

कांटे के इस मुकाबले में आखिरी ओवर नाटकीयता से भरा रहा जिसमें पासा इधर उधर पलटता रहा। इस ओवर में मेजबान को सात रन की जरू रत थी। पहली गेंद पर एक रन लेने के बाद ब्राड हाग को अगली गेंद पर गेंदबाज अनुरीत सिंह ने रन आउट कर दिया। इसके बाद पीयूष चावला ने छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर वे विकेटकीपर रिधिमान साहा को कैच दे बैठे। आखिर में नारायण बल्लेबाजी के लिए आए और लेग बाय का एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई।

इस जीत के बाद गत चैंपियन केकेआर 12 मैचों में 15 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि चेन्नई 11 मैचों में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं 11 मैचों में नौवीं हार के साथ सिर्फ चार अंक लेकर पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है। इस सत्र में ईडन गार्डन पर आखिरी मैच खेल रहे केकेआर ने जीत की हैट्रिक के साथ अपने घरेलू प्रशंसकों से विदा ली। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल के 22 गेंद में 43 रन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच विकेट पर 183 रन बनाए थे।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली पंजाब टीम को मुरली विजय और मनन वोहरा ने आक्रामक शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 गेंद में 45 रन जोड़े। इस साझेदारी को कैरेबियाई स्पिनर सुनील नारायण ने तोड़ा जब विजय 22 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए।

बीसीसीआइ से अंतिम चेतावनी के साथ क्लीन चिट मिलने के बाद जबर्दस्त फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए नारायण ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने 17वें ओवर में मैक्सवेल और रिधिमान साहा को आउट करके केकेआर को 200 के पार पहुंचने से रोका।

उनका दूसरा शिकार वोहरा बने जिनका उन्होंने रिटर्न कैच लपका। वोहरा ने 34 गेंद में एक चौके और तीन छक्कों के साथ 39 रन बनाए। टूर्नामेंट में पहली बार शानदार फॉर्म में दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके उन्होंने पंजाब को 200 रन के भीतर रोक दिया। 22 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाने वाले मैक्सवेल 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर योहान बोथा को कैच दे बैठे। उस समय पंजाब का स्कोर 143 रन था।

इसमें छह रन जुड़े थे कि स्थानीय सितारे साहा भी अपना विकेट गंवा बैठे। नारायण ने उन्हें इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। साहा ने 25 गेंद की पारी में 33 रन बनाए जिसमें दो छक्के शामिल थे। डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल को दो चौके और दो छक्के लगाकर टीम को 183 रन तक पहुंचाया। मिलर 11 गेंद में 27 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (17) चौथे ही ओवर में अनुरीत की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट में अक्षर पटेल को कैच दे बैठे। मनीष पांडे एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और मैक्सवेल ने उन्हें पटेल के हाथों लपकवाया। पांडे ने 15 गेंद में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए।

केकेआर के दो विकेट आठवें ओवर में 63 रन पर गिर गए थे। अगले ओवर में केकेआर को सबसे करारा झटका लगा जब कप्तान गौतम गंभीर को गुरकीरत सिंह ने विजय के हाथों लपकवाया। बैकफुट पर जाकर लॉन्ग ऑफ में ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में गंभीर चूके और आसान कैच थमा दिया।

सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। युसूफ पठान ने हालांकि रसेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 53 रन जोड़कर टीम को मैच में लौटाया। पठान ने 14वें ओवर में पटेल को दो और रसेल ने एक छक्का लगाकर रन और गेंद का अंतर कम किया।

पठान अगले ओवर की आखिरी गेंद पर हेंड्रिक्स का शिकार हुए। उन्होंने 19 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 29 रन बनाए। रसेल ने 16वें ओवर में अनुरीत को दो छक्के और एक चौका लगाया। रसेल को अगले ओवर में पटेल ने विकेट के पीछे लपकवाया। कोलकाता को आखिरी तीन ओवर में 24 रन की जरूरत थी और चावला ने एक छोर संभालकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
किंग्स इलेवन पंजाब पारी :
मुरली विजय बो नारायण 28
मनन वोहरा का और बो नारायण 39
रिधिमान साहा बो नारायण 33
ग्लेन मैक्सवेल का बोथा बो नारायण 43
डेविड मिलर नाबाद 27
गुरकीरत सिंह का और बो रसेल 04
जॉर्ज बेली नाबाद 00

अतिरिक्त : नौ रन
कुल योग : 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन
विकेट पतन : 1-45, 2-78, 3-143, 4-149, 5-169

गेंदबाजी :
उमेश 4-0-36-0
रसेल 4-0-50-1
नारायण 4-0-19-4
बोथा 1-0-9-0
हाग 4-0-30-0
चावला 3-0-35-0

कोलकाता नाइट राइडर्स पारी :
राबिन उथप्पा का पटेल बो अनुरीत 17
गौतम गंभीर का विजय बो गुरकीरत 24
मनीष पांडे का पटेल बो मैक्सवेल 22
सूर्यकुमार यादव बो गुरकीरत 09
युसूफ पठान का साहा बो हेंड्रिक्स 29
आंद्रे रसेल का साहा बो पटेल 51
योहान बोथा रन आउट 02
पीयूष चावला का साहा बो अनुरीत 18
ब्राड हाग रन आउट 05
उमेश यादव नाबाद 00
सुनील नारायण नाबाद 00

अतिरिक्त : सात रन
कुल योग : 19.5 ओवर में 184 रन
विकेट पतन : 1-31, 2-63, 3-69, 4-83, 5-136, 6-159, 7-161, 8-177, 9-183

गेंदबाजी :
संदीप 4-0-35-0
हेंड्रिक्स 4-0-35-1
अनुरीत 3.5-0-56-2
पटेल 4-0-33-1
गुरकीरत 3-0-17-2
मैक्सवेल 1-0-5-1