वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय टीम में बड़ा बदलाव किया है। टीम के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन और घरेलू दौरे पर भारत के खिलाफ एक भी मैच में नहीं जीतने की गाज जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रैथवेट पर गिरी है। बोर्ड ने होल्डर को वनडे और कार्लोस ब्रैथवेट से टी20 टीम की कमान छीन ली है। अब वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीम की कमान किरोन पोलार्ड को सौंपी गई है।
खास यह है कि पोलार्ड पिछले तीन साल से वनडे टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने 5 अक्टूबर 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी में आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। हालांकि, भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में वे टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 3 मैच में 52.5 के औसत से 115 रन बनाए थे।
32 साल के पोलार्ड को इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप 2019 के लिए वेस्टइंडीज के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। हालांकि, तब वे प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। शुरुआती दोनों वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली वेस्टइंडीज के लिए 12वां सीजन यानी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 काफी खराब रहा था। उसके धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
पोलार्ड फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइटराइडर्स की कमान संभाल रहे हैं। पोलार्ड वेस्टइंडीज की ओर से अब तक 101 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसमें वे 3 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 2289 रन बना चुके हैं। उनका औसत 25.71 रन प्रति वनडे है। वे 62 टी20 में अपने देश का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। इसमें उन्होंने 21.50 के औसत से 903 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में अब तक कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। पोलार्ड वनडे में 50 और टी20 में 23 विकेट भी ले चुके हैं।
पोलार्ड को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी सौंपने के फैसले पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने बताया, ‘किरोन पोलार्ड इस पद के लिए बिल्कुल उचित व्यक्ति हैं। बिल्कुल सही समय पोलार्ड को व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी सौंपने का फैसला किया गया है।जेसन होल्डर टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। होल्डर अब पोलार्ड की अगुआई में अपनी वनडे स्किल्स को निखारने की कोशिश करेंगे।’