वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आचार संहिता का उल्लंघन करना भारी पड़ा है। आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। इसके अलावा एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है। पोलार्ड ने फ्लोरिडा में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

आईसीसी के बयान के मुताबिक, पोलार्ड आईसीसी के प्लेयर्स एंड प्लेयर्स सपोर्ट पर्सनल के लिए बने कोड ऑफ कंडक्ट के ऑर्टिकल 2.4 के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं। उन्होंने मैच के दौरान अंपायर के निर्देशों का पालन नहीं किया। पोलार्ड ने अंपायर की इजाजत के बिना सबस्टीट्यूट को मैदान पर बुला लिया था। आईसीसी के नियम के मुताबिक, मैदान पर सब्सीट्यूट को बुलाने से पहले अंपायर की मंजूरी लेनी होती है। अंपायर ने पोलार्ड को यह बात कई बार बताई थी। इसके बावजूद उन्होंने अंपायर को सूचित किए बिना सबस्टीट्यूट प्लेयर को मैदान पर बुलाया। अंपायर ने उनसे ओवर पूरा होने तक इंतजार करने को भी कहा था।

बयान के मुताबिक, पोलार्ड ने अपनी गलती स्वीकार नहीं की है। परिणामस्वरूप मैच रेफरी जेफ क्रो ने मामले की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान, पोलार्ड को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसके बाद दंड स्वरूप उन पर जुर्माना लगाया गया।

इस सीरीज में आचार संहिता के उल्लंघन का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भारत के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। नवदीप ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी। आईसीसी ने उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट का दंड दिया था।