भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी का प्यार अक्सर लोगों को देखने को मिलता है। सूर्या ने कई बार सामाजिक तौर पर कहा भी है कि उनके करियर में देविशा का सपोर्ट काफी रहा है। अब उनके ऊपर एक एक्ट्रेस ने जो आरोप लगाए हैं वह बेहद संगीन लग रहे हैं। एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी के मुताबिक सूर्या उन्हें मैसेज करते थे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को संन्यास के लिए किया गया मजबूर? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाया सवाल

कई टीवी शोज और तमिल फिल्म समेत बोल्ड वेब सीरीज में काम कर चुकीं खुशी मुखर्जी ने ई 24 से बात करते हुए एक वीडियो में यह आरोप लगाए हैं। खुशी इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं,”कई क्रिकेटर्स मेरे पीछे पड़े थे। और एक क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव मुझे काफी मैसेज किया करते थे, लेकिन अब मेरी किसी से बात नहीं होती है और मुझे कोई भी लिंक अप नहीं चाहिए।”

कौन हैं खुशी मुखर्जी?

खुशी मुखर्जी का जन्म कोलकाता में 24 नवंबर 1996 को हुआ था। वह बंगाल में पैदा हुईं थीं लेकिन अभिनय की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की थी। उनकी पहली फिल्म तमिल मूवी अंजल थुराई 2013 में रिलीज हुई थी। उसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म हार्ट अटैक और डोंगाप्रेमा में भी काम किया। साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद खुशी को हिंदी फिल्म श्रंगार में अभिनय का मौका मिला।

खुशी ने इसके बाद टीवी का रुख किया और वह एमटीवी के रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला 10 और लव स्कूल 3 में नजर आईं। उन्होंने पौराणिक टीवी सीरियर जय बजरंबली के अलावा देविका, बालवीर जैसे पॉपुलर शो में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने बोल्ब वेब सीरीज का रुख किया जहां वह काफी विवादों में भी रहीं और ट्रोल भी हुईं। उल्लू की कई वेब सीरीज को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

माहिका शर्मा से CSK की फैन तक, ये हैं साल 2025 में क्रिकेट के मैदान से वायरल हुईं मिस्ट्री गर्ल्स

एक्टिंग की दुनिया में तो खुशी काफी पॉपुलर हैं। पिछले कुछ समय से अपने ड्रेसिंग सेंस, विवादित बयानों को लेकर भी वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। उस बीच भारतीय स्टार क्रिकेटर को लेकर दिया गया उनका यह बयान सोशल मीडिया पर और ज्यादा आग लगा सकता है। अब देखना होगा इस बयान पर सूर्या या किसी अन्य क्रिकेटर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं?