टीम इंडिया में इन दिनों आगामी विश्वकप को ध्यान में रखते हुए नए खिलाड़ियों को काफी मौके दिए जा रहे हैं। हालांकि टीम में मौका बनाने से मुश्किल होता है टीम में अपनी जगह पक्की करना, लेकिन अगर किसी खिलाड़ी ने अपना प्रभाव शुरुआती मुकाबलों में छोड़ दिया तो फिर साथी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट उस युवा को और अधिक निखारने में गुरेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक युवा इन दिनों टीम इंडिया के पास भी है जिसका नाम है खलील अहमद। इस युवा खिलाड़ी ने अभी महज 9 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं लेकिन इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। खलील अहमद मानते हैं कि उनकी इस सफलता के पीछे कप्तान कोहली और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का बड़ा हाथ है।
अभी हाल ही में एशिया कप में डेब्यू करने वाले खलील अहमद ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा का पूरा साथ मिला, उन्होंने ऐसा माहौल दिया जिसके कारण वो अपना स्वाभाविक खेल दिखा सके। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर खलील ने कहा कि वो इस दौरे को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं और दिग्गज खिलाड़ियों की देखरेख में काफी पसीना बहा रहे हैं।

एशिया कप में अपना वनडे और वेस्टइंडीज के साथ अपने टी-20 करियर का आगाज करने वाले खलील अहमद ने कहा कि खुदा की रहमत है कि मुझे ऐसे सीनीयर्स खिलाड़ी मिले जो मुझे पूरी आजादी देते हैं। इस वजह से मुझे घर जैसा माहौल लगता है। वहीं एमएस धोनी के बारे में खलील ने कहा कि उनका विकेट के पीछे खड़े रहना ही गेंदबाजों के लिए किसी हौसले से कम नहीं है। बता दें कि 21 नवंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि विदेशी धरती पर यह गेंदबाजी किस तरह का प्रदर्शन करता है।