हिमांशु अग्निहोत्री। देश में पहली बार होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अब केवल दो दिन शेष हैं। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार 23 सितंबर 2025 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। मनसुख मांडविया के साथ खेल एवं युवा मामलों की राज्य मंत्री रक्षा खडसे भी थीं। स्थानीय आयोजन समिति, भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) और खेल मंत्रालय के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
खेल मंत्री का दौरा जनसत्ता की खबर ‘मुख्य ट्रैक तैयार, पर जिम व अभ्यास क्षेत्र का निर्माण कार्य अभी अधूरा’ के बाद हुआ है, जिसमें विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों में हीला-हवाली की जानकारी दी गई थी। खबर छपने के बाद निर्माण कार्य में शामिल कंपनियों ने तेजी से काम किया। सोमवार को अभ्यास क्षेत्र और जिम का निर्माण कार्य अधूरा था।
इस संबंध में शिव नरेश कंपनी और विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के निदेशक डॉ. सत्यपाल सिंह से बातचीत भी हुई थी। इंफ्रा से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि हमारा कार्य सिर्फ ट्रैक बिछाने और किट बांटने का था, जो कि पूरा हो चुका है। अन्य क्षेत्रों का कार्य दूसरे कांट्रैक्टर के पास है। इस संबंध में जब दूसरी कंपनी से जुड़े अन्य व्यक्तियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन इतने बड़े पैमाने पर वैश्विक प्रतियोगिताएं कराने की भारत की क्षमता में नया अध्याय है, जो अंतरराष्ट्रीय खेलों के केंद्र के रूप में देश की स्थिति को और मजबूत करता है। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के 75 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जबकि 100 से ज्यादा देशों के पैरा-एथलीट अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। मनसुख मांडविया ने स्टेडियम का विस्तृत दौरा किया, जिसमें मान्यता केंद्र, चिकित्सा केंद्र, नवनिर्मित वार्मअप और मुख्य मोंडो ट्रैक जैसे क्षेत्र शामिल थे, जिसका उद्घाटन उन्होंने 29 अगस्त, 2025 को किया था।
निरीक्षण के दौरान डॉ. मांडविया ने कहा, ‘100 से अधिक देशों के हिस्सा लेने के साथ यह न केवल भारत द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा पैरा-एथलेटिक्स आयोजन है, बल्कि यह हमारी क्षमता, समृद्ध संस्कृति और खेल को एक एकजुट करने वाली शक्ति के रूप में हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतिबिंब है। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हर पैरा-खिलाड़ी विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे का अनुभव करे और विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पूरी तरह से समर्थित महसूस करे।’ पेरिस पैरालंपिक के पदक विजेता शरद कुमार भी सिमरन शर्मा और प्रीति पाल के साथ मौजूद थे। ये खिलाड़ी मांडो ट्रैक पर अभ्यास कर रहे हैं। पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन 25 सितंबर से होगा।