इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो। लेकिन आज भी वह खेलों से जुड़े हुए हैं। पीटरसन को कई वर्ल्ड लीग में कमेंट्री करते देखा जा सकता है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं।
हाल ही में पीटरसन ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट की, जिसमें वह अपनी पत्नी जेसिका और बच्चों के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं। केविन पीटरसन ने मालदीव की खूबसूरत फोटोज ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
केविन मालदीव के अमिला फुशी’ आइलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। पीटरसन द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट एक फोटो में वह अपनी वाइफ के साथ बीच के किनारे रेत पर आराम करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान पीटरसन अंडरवाटर डाइविंग का आनंद भी उठाया, जिसका उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो एक समुद्री कछुए को कैमरे में शूट करते नज़र आ रहे हैं।
एक अन्य वीडियो में वह समद्र के अंदर छलांग लगाते दिखाई पड़ रहे हैं। पीटरसन के अलावा उनके बच्चे भी इन छुट्टियां का काफी मजा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने मार्च 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पीटरसन के नाम 104 टेस्ट मैच में 8181 रन दर्ज है, जिसमें 23 शतक शामिल हैं। इसके अलावा 136 वनडे में उन्होंने 4440 रन बनाए हैं। आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 36 मुकाबलों में 37.07 की औसत से 1001 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 103 रन नाबाद रहा। इस टूर्नामेंट में उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज है।