इंग्लैंड के केविन पीटरसन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के तीसरे टूर्नामेंट के बाद पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कहेंगे। पीएसएल तीन की शुरुआत गुरुवार से दुबई में होगी। पीटरसन पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हैं। इस आक्रामक बल्लेबाज ने ग्लैडिएटर्स से जुड़ने के लिए दुबई रवाना होने से पूर्व अपने बेटे के साथ गले मिलते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। पीटरसन ने क्रिकेट करियर के अंत का संकेत देते हुए कहा, ‘‘क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जेसिका टेलर और अपने बच्चों को असंख्य बार अलविदा कहा और आज शाम मुझे यह अंतिम बार करना होगा। मुझे अलविदा कहने से नफरत है लेकिन पता है कि यह काम है और करना होगा।’’
पीटरसन ने क्वेटा को पहले दो पीएसएल के फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन पिछले साल मार्च में वह अपने परिवार की सुरक्षा चिंताओं के कारण खिताबी मुकाबले के लिए लाहौर नहीं गए। वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमिर हनीफ के बेटे ने अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन नहीं होने के बाद कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। जियो न्यूज की खबर के अनुसार कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद जरयाब को अंडर 19 टीम में चयन के लिए अधिक उम्र का घोषित किया गया जिससे वह निराश था।
हनीफ ने कहा, ‘‘मेरे बेटे पर दबाव बनाया गया, उसे कहा गया था कि वह अधिक उम्र का है। उसके प्रति कोचों के बर्ताव ने उसे बाध्य (कल अपनी जान लेने के लिए) किया।’’ हनीफ ने 1990 के दशक में पाकिस्तान की ओर से पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। खबर के अनुसार जरयाब ने जनवरी में लाहौर में अंडर 19 टूर्नामेंट में कराची का प्रतिनिधित्व किया था जहां से चोट के कारण उसे घर भेज दिया गया था। जरयाब ने इस कदम का विरोध किया था लेकिन उसे आश्वासन दिया गया कि उसे दोबारा चुना जाएगा। हालांकि बाद में उसे यह कहकर हटा दिया गया कि उसकी उम्र अधिक है। हनीफ ने कहा कि कोचों और देश में अंडर 19 क्रिकेट का संचालन देख रहे लोगों ने उनके बेटे को आत्महत्या करने के लिए बाध्य किया।