विवादों के चलते इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एक बार फिर कड़वा बयान दिया है। आईपीएल के दसवें सीजन के लिए बेंगलुरू में हुए आॅक्शन में इंग्लिश तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को आरसीबी द्वारा 12 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदे जाने पर केविन पीटरसन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। केविन पीटरसन ने इसे टेस्ट क्रिकेट के मुंह पर जोरदार तमाचा करार दिया है। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘आईपीएल आॅक्शन में टेस्ट क्रिकेट के मुंह पर एक बार फिर जोरदार तमाचा पड़ा है। एक टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज वर्तमान इंग्लिश टीम का सबसे धनी खिलाड़ी बन गया है।’
गौरतलब है कि टाइमल मिल्स को टी20 क्रिकेट का विशेषज्ञ गेंदबाज माना जाता है। इस बार के आईपीएल आॅक्शन में मिल्स अपने हमवतन बेन स्टोक्स के बाद दूसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे। मिल्स को आरसीबी ने उनकी आधार कीमत से 24 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा। टाइमल मिल्स की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी। यह आईपीएल इतिहास में पहला मौका था, जब किसी टीम ने एक गेंदबाज को इतने भारी भरकम राशि में खरीदा हो। केविन पीटरसन ने टाइमल मिल्स को इतनी कीमत मिलने पर अपनी असहमति जाहिर की और ट्विटर के माध्यम से अपनी भावनाओं को जग जाहिर भी कर दिया। हालांकि, उन्होंने टाइमल मिल्स को एक प्रतिभावान क्रिकेटर करार दिया। पीटरसन ने एक दूसरी ट्वीट में लिखा, ‘मैं टाइमल मिल्स की बुराई नहीं कर रहा। वह टी20 क्रिकेट का शानदार गेंदबाज है। उसको जो मिला वह उसके योग्य है। उसे इंग्लैंड के लिए 4 साल पहले ही खेलना चाहिए था।’
https://twitter.com/KP24/status/833916839503687680?ref_src=twsrc%5Etfw
can't blame the lad surely KP?? T20 cricket had given your career a lifeline, u owe it the respect it deserves. It's the future!
— Damian Hedges (@dhedges75) February 21, 2017
केविन पीटरसन के ट्वीट पर एक यूजर ने काउंटर सवाल किया, जिसके जवाब में पीटरसन ने लिखा, ‘मैं बहुत से छोटे बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देता हूं, मैं हमेशा युवाओं के संपर्क में रहता हूं। मुझे हाल ही में किसी ने कहा कि मैंने 100 टेस्ट मैच खेलकर अपनी जिंदगी के 500 दिन बर्बाद कर लिए।’ 36 वर्षीय पीटरसन ने कहा कि टाइमल मिल्स जैसे उभरते हुए खिलाड़ी पैसे कमाने के चक्कर में लीग क्रिकेट की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे क्रिकेट की साख में गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मेरी चिंता टेस्ट क्रिकेट के प्रति है। सभी उदयीमान खिलाड़ी पैसे कमाने के लिए टी20 लीग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।’
IPL सहित खेल की अन्य दिलचस्प एवं महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें…
https://twitter.com/KP24/status/833919742532546565?ref_src=twsrc%5Etfw
I agree with u but honestly this T20 beast is taking over and there is absolutely nothing we can do about it. We must embrace it ?
— Damian Hedges (@dhedges75) February 21, 2017
https://twitter.com/KP24/status/833921825239363584?ref_src=twsrc%5Etfw

