क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपने फनी मूमेंट देखें होंगे मगर जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं शायद ही आपने इससे ज्यादा मजाकिया वाकया कभी देखा हो। इस दौरान विकेट लेने के बाद गेंदबाज गजब अंदाज में जश्न मनाता दिख रहा है और इस वीडियो को शेयर किया है इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने।

ये वीडियो काउंटी क्रिकेट का है, जिसमें मैट कोल्स की गेंद पर बल्लेबाज स्लिप पर कैच आउट हो गया। फिर क्या था। कोल्स मैदान पर लेट गए और रेंगने वाले जीव की तरह हरकत करने लगे। उन्हें ऐसा करते देख साथी खिलाड़ी पेट पकड़कर हंसने लगे। इस डांस को लोगों ने कोल्स स्नेल डांस नाम तक दे डाला गया। इस वीडियो को अबतक 3 हजार से भी ज्यादा बार रीट्विट किया जा चुका है।

बता दें कि ऐसा ही कुछ देखने को मिला था पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में। उस दौरान पाकिस्तान 10.5 ओवर में बिना विकेट खोकर 61 रन बना चुका था। क्रीज पर कामरान अकमल 24, जबकि इमरान फरहत 24 रन बनाकर खेल रहे थे। फरहत ने श्रीसंत की 128.4 किमी/प्रतिघंटा की गति से फेंकी गेंद पर एक काफी ऊंचा शॉट खेल दिया, जिसे खुद श्रीसंत ने लपक लिया। बस फिर क्या था, इस गेंदबाज ने मैदान पर ही फनी डांस करना शुरू कर दिया। इस डांस का मैच देख रहे दर्शकों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। खुद साथी खिलाड़ी इस युवा गेंदबाज की हरकत को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं सके थे।