आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 28वां मुकाबला 22 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच साउथैम्पटन के मैदान पर खेला गया। इसमें आखिरी ओवर तक चले रोमांच में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत हासिल की। हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज अफगानिस्तान की फिरकी के आगे बेबस से नजर आए। केदार जाधव और विराट के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रनों के आंकड़े को नहीं छू सका। वहीं, एमएस धोनी काफी समय तक मैदान में जरूर रहे लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। इसी बीच मैदान में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक सका।
दरअसल टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद धोनी और केदार जाधव के बीच एक धीमी साझेदारी पनपी। वहीं, जब मैच आखिरी ओवरों में पहुंचा तो दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की ओर देख रहे थे लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाज कोई मौका देने को तैयार नहीं थे। इसी बीच मैच का 45वां ओवर राशिद खान लेकर जिसपर एमएस धोनी ने एक शॉट खेला और एक रन लेने के लिए बाहर निकले और फिर वापस मुड़कर अपनी क्रीज पर पहुंच गए। वहीं, दूसरी छोर पर खड़े केदार जाधव बिल्कुल धोनी के नजदीक तक चले गए थे।
अफगानिस्तान के पास पूरा मौका था कि वो केदार को आसानी से आउट कर सकें। राशिद ने गेंद को पकड़ा और उसे थ्रो भी किया लेकिन रहमत शाह का पैर स्लिप हो गया और वो मिड ऑफ से स्टंप के नजदीक तक पहुंच ही नहीं सके। ये वाकया देखकर किसी की भी हंसी नहीं रुकी। इस मैच में टीम इंडिया ने 225 रनों का लक्ष्य अफगानिस्तान को दिया था।इसके जवाब में उतरी अफगानिस्तान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन मोहम्मद नबी ने एक समय भारत की मुश्किलें बढ़ा दी थी। हालांकि जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी और शमी के आखिरी ओवर में हैट्रिक के चलते भारत ने इस मैच को 11 रनों से जीत लिया है।