भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक इशान किशन हाल ही में रियलिटी/गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन में पहुंचे थे। उनके साथ दिग्गज महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी थीं। शो में अमिताभ बच्चन और ऑडियंस ने उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल भी किए। इसी दौरान इशान किशन ने खुलासा किया क्यों वह साईंबाबा को कोसते थे। इशान ने अपने शरीर पर गुदवा रखे टैटूओं के बारे में भी जानकारी दी।

इशान से ऑडियंस में मौजूद एक युवती ने सवाल किया, ‘हम सबने देखा है कि आपकी बॉडी पर बहुत सारे टैटू हैं। तो क्या आप हमें उनके पीछे का मतलब बता सकते हैं?’ युवती के इतना कहने के बाद ही सेट पर बड़ी सी स्क्रीन में इशान किशन की टैटू वाली तस्वीरें दिखने लगीं।

इशान ने पहला टैटू साईंबाबा का बनवाया था

अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘ये देखिए तस्वीरें आ गईं हैं कि इन्होंने कहां कहां टैटू बनवाया हुआ है।’ अमिताभ बच्चन इसके बाद इशान किशन की ओर देखकर मुस्कुराने लगे। इशान भी हंसने लगे और कहा, ‘मैंने पहला टैटू अपने दाहिने हाथ में साईंबाबा का बनवाया था, क्योंकि मैं उन पर बहुत ज्यादा विश्वास करता हूं।’

जब रन नहीं बना पाते थे तो साईंबाबा को कोसते थे इशान किशन

इशान ने यह भी बताया, ‘…कभी ऐसा भी होता था कि जब मैं रन नहीं बना पाता था तो इन्हीं (साईंबाबा) को कोसता था कि आपके कारण नहीं बना पाया। दूसरा टैटू मैंने जो बनवाया था वह Belief का बनवाया था, क्योंकि आप सब जानते हैं कि विश्वास रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज है, क्योंकि जिंदगी में बहुत सारे मोड़ आते हैं।’

स्पोर्ट्स में संघर्ष न हो तो मजा ही नहीं: इशान किशन

अपने तीसरे टैटू के बारे में बताता हुए इशान किशन ने कहा, ‘तीसरा टैटू जो आपको दिख रहा है मेरे सीने के ऊपर वह Trust Your Struggle का है। मैं बता दूं कि स्पोर्ट्स है और स्ट्रगल (संघर्ष) न हो तो फिर मजा ही नहीं आएगा। … और चौथा टैटू थोड़ा ग्रीक में है।’

इशान ने कहा, ‘यह मैंने इसलिए बनवाया क्योंकि मैंने आर्टिस्ट को बोला था कि टीवी पर जो अच्छा लगता है वह बना दो।’ इतना सुनते ही अमिताभ बच्चन समेत शो में मौजूद पूरी ऑडियंस ठहाका लगाकर हंसने लगी। यह देखकर इशान किशन बोले, ‘आप देख सकते हैं अच्छा लग रहा है, टीवी पर।’