तमिलनाडु के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल मैच में कर्नाटक का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। घरेलू टीम में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज राहुल कर्नाटक के लिए (10 मैचों में 546 रन) ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उनके साथ उनके सलामी जोड़ीदार देवदत्त पडीक्कल (10 मैचों में 598 रन) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। कप्तान मनीष पांडे भी अच्छी लय में हैं और उनकी तरह मयंक और टेस्ट टीम से बाहर चल रहे करूण नायर भी फाइनल में अपना दमखम दिखाना चाहेंगे।

तमिलनाडु की बल्लेबाजी इकाई भी इतनी ही दमदार है जिसमें बाबा अपराजित (480 रन), अभिनव मुकुंद (440 रन) और स्टाइलिश मुरली विजय मौजूद हैं। कप्तान दिनेश कार्तिक ने कुछ बेहतरीन पारियों से फिनिशर की अच्छी भूमिका अदा की है और फाइनल में भी उनसे इसी जिम्मेदारी को निभाने की उम्मीद की जाएगी। आल राउंडर विजय शंकर और युवा शाहरूख खान ने भी कुछ महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच फाइनल मैच के लाइव अपडेट्स यहां जानिए

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कर्नाटक: मनीष पांडे (कप्तान), लोकेश राहुल, देवदत्त पड्डीकल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, रोहन कदम, प्रवीण दुबे, कृष्णप्पा गौतम, अभिमन्यु मिथुन, वी कौशिक, प्रतीक जैन।

तमिलनाडु: दिनेश कार्तिक (कप्तान), अभिनव मुकुंद, मुरली विजय, बाबा अपराजिता, विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, रविचंद्रन अश्विन, एम मोहम्मद, मुरुगन अश्विन, टी नटराजन।