उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज कर्णवीर कौशल 135 गेंद में 202 रन की पारी खेलकर विजय हजारे ट्राफी में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने जिसकी बदौलत टीम ने शनिवार को यहां प्लेट ग्रुप के मैच में सिक्किम को 199 रन से रौंद दिया। उन्होंने अपने इस कारनामे से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया। फार्म में चल रहे कौशल ने 2007-08 में पुणे में महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के लिये अजिंक्य रहाणे की 187 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया। कर्णवीर ने विजय हजारे ट्राॅफी के 26 साल के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। लिस्ट ए क्रिकेट में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं, जिसमें भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (तीन), वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन और सचिन तेंदुलकर एक एक बार 200 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। लेकिन देश के घरेलू सर्किट में यह पहली बार हुआ है।

कौशल ने इस दौरान भारत में लिस्ट ए क्रिकेट में सलामी साझेदारी के रिकार्ड को तोड़ दिया। उन्होंने विनीत सक्सेना (133 गेंद में 100 रन) के साथ 296 रन की भागीदारी की जिससे उत्तराखंड ने दो विकेट गंवाकर 366 रन बनाये। इससे पहले शिखर धवन और आकाश चोपड़ा ने 2007-08 में पंजाब के खिलाफ दिल्ली के लिये नाबाद 277 रन बनाये थे। वहीं, इस मैच मैच में सिक्किम की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 167 रन ही बना सकी। आनंद में मिजोरम को नागालैंड से आठ विकेट से जबकि वड़ोदरा में मणिपुर को मेघालय से 68 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले बार दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 173 गेंदों का सामना करते हुए साथथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडिज के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए थे। वहीं, शिखर धवन ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 248 रनों की पारी खेली थी। जबकि रोहित शर्मा ने अब तक तीन दोहरा शतक लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ एक बार 264 बनाए और दूसरी बार 208 पर नाबाद रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 209 रन बनाए थे।