अपनी अगुआई में भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल देव के ऑटोग्राफ की तो दुनिया दीवानी रहती है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस दिग्गज ने पहली बार किसका ऑटोग्राफ लिया था। जी हां, कपिल देव ने पहली बार जिंदगी में सैयद किरमानी और गुंडप्पा विश्वनाथ का ऑटोग्राफ लिया था। कपिल देव ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो सीजन 2 (The Kapil Sharma Show Season 2) में खुद यह बात बताई थी।

यही नहीं कपिल शर्मा के शो में सैयद किरमानी के पहुंचने पर उनके बैठने के लिए कपिल देव ने अपनी सीट छोड़ दी थी। सैयद किरमानी उनकी सीट पर बैठ नहीं रहे थे, लेकिन कपिल देव ने जबरदस्ती उनको अपनी सीट पर बैठाया था और खुद उनके बगल में बैठ गए थे। कपिल शर्मा ने अपने शो में 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के सदस्यों को आमंत्रित किया था। सैयद किरमानी शो में थोड़ा देर से पहुंचे थे। सैयद किरमानी जैसे ही स्टेज पर पहुंचे कपिल देव खड़े हो गए। उन्होंने कहा, ‘अगर इनकी (सैयद किरमानी) तारीफ की जाए तो ये बता सकता हूं कि इनसे प्रॉपर प्लेयर हमने तो इतिहास में क्रिकेट में नहीं देखा।’

इस बात पर तालियां बजनी लगीं। कपिल देव ने कहा, ‘इनका बल्ला, इनके शूज, इनके 1968 या 1966, स्कूल गए थे, तबके भी कपड़े पड़े हुए हैं।’ कपिल देव ने कहा, ‘किरमानी साहब और विश्वनाथ साहब के पहली बार मैंने जिंदगी में ऑटोग्राफ लिए थे।’ इस पर किरमानी भाव विह्ल हो गए। उन्होंने कहा, ‘वॉट ऐन ऑनर, वॉट ऐन ऑनर।’ कपिल देव ने कहा, ‘आप बैठिए यहां पर, क्योंकि सेंटर स्टेज में आपको बैठना पड़ेगा।’

किरमानी बहुत मना करते रहे, लेकिन कपिल नहीं माने और उन्हें अपनी सीट पर बैठाकर ही मानें। कपिल ने कहा, ‘आप यहां बैठिए मैं दूसरी तरफ बैठूंगा।’ इस बीच कृष्णामाचारी श्रीकांत अपनी सीट छोड़कर दूसरे छोर पर चले गए। श्रीकांत ने कपिल देव की ओर मुखातिब होते हुए कहा, ‘कैप्टन आप वहीं बैठेंगे।’ इसके बाद कपिल देव किरमानी के बगल में बैठे।

कपिल शर्मा के पूछने पर सैयद किरमानी ने बताया, ‘मैं सीधा पूना से आ रहा हूं। जरा सा मेकअप वगैरह कर दिया। मैंने मेकअप करने वालों से पूछा कि यह टोपी निकाल दूं, क्या? इस पर उन लोगों ने कहा, टोपी अच्छी लग रही है, आपके ऊपर। देवानंद जैसी लग रही है।’