भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो में एक बार कैंडल (मोमबत्ती) बनना पड़ा था। सोनी चैनल पर आए उस एपिसोड में फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान भी मौजूद थीं। सानिया और फराह के बीच काफी अच्छी बॉडिंग हैं। फराह खान के मुताबिक, सानिया जब भी मुंबई में होती हैं तो वह उन्हीं के घर में ठहरती हैं।

शो के दौरान कपिल ने कहा, ‘सानिया वैसे तो बहुत स्वीट हैं, लेकिन खरबूजे को देखकर खरबूजा भी रंग बदलता है। अब दोनों शक्तियां साथ में बैठी हैं तो ये (सानिया) बड़ा बिंदास बोलती हैं।’ कपिल ने फराह की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘इनकी श्रीरीश कुंदर (Shirish Kunder) के साथ लव मैरिज हुई है। मैं यह सोचता हूं कि आप रोमांटिक कैसे होती होंगी, क्योंकि आपकी मैंने वह ट्यून तो सुनी ही नहीं है?’ इस पर फराह ने कहा, ‘पर तेरे साथ मैं वह ट्यून क्यों यूज करूंगी?’

कपिल ने कहा, ‘मैं यह नहीं बोल रहा हूं कि मेरे साथ करो। दो मिनट के लिए अगर मान लो मैं श्रीरीश हूं। मैं यहां बैठे लोगों को दिखाना चाहता हूं।’ इस पर सानिया ने कहा, ‘मैं बीच में से हट जाऊं?’ कपिल ने कहा, ‘नहीं आप बैठे रहिए। मैं अकेला नहीं इन्हें संभाल सकता।’ सानिया ने कहा, ‘मै क्या करूं इसमें। मैं कैंडल (मोमबत्ती) बन जाती हूं।’ फिर वह मोमबत्ती बनकर फर्श पर बैठ गईं।

कपिल ने कहा, ‘मान लो मैं घर पर आया हूं।’ कपिल ने घंटी बजाने की एक्टिंग की। फराह ने कहा, ‘खोल लो अपने आप।’ कपिल ने फिर कहा, ‘जानू इतनी महंगी कैंडल तुमने दरवाजे पर क्यों रखी है?’ फराह ने कहा, ‘अच्छा हुआ जला दी, मैं अंधेरे में ज्यादा अच्छी दिखती हूं।’ कपिल ने कहा, ‘जानू मैं इंटरव्यू लेकर आ गया।’

फराह ने कहा, ‘इंटरव्यू लेकर, इतनी बड़ी डायरेक्टर है तुम्हारी पत्नी और तुम अब तक इंटरव्यू ले रहे हो। जाओ कोई पिक्चर करो जाकर।’ कपिल ने कहा, ‘मैं पिक्चर्स कहां से करूं। मुझे दे दो पिक्चर्स।’ फराह ने कहा, ‘पिक्चर बीवी से नहीं, मेहनत से मिलती है, जाओ कुछ मेहनत करो।’

कपिल ने कहा, ‘अच्छा छोड़ो यार। कुछ रोमांटिक बात करते हैं।’ फिर कपिल ने सानिया को देखते हुए फराह से कहा, ‘जानू तुमने बताया नहीं कि चलने वाली कैंडल रखी हुई है।’ इस पर सानिया ने कहा, ‘कैंडल एक्साइटेट हो रही है।’ तभी फराह ने कहा, ‘रोमांस भी करूं। तीन बच्चे भी पैदा करूं। सब चीज मैं करूं।’ इस पर कपिल ने कहा, ‘मुझे माफ कर दो दीदी। मैं नहीं आता आगे से।’

बात अगर सानिया के वर्कफ्रंट की करें तो वह अपने करियर में अब तक 6 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुकी हैं। वह वुमन्स डबल्स में ऑस्ट्रेलिया ओपन (2016), विम्बलडन (2015) और यूएस ओपन (2015) का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) जीता है।

सानिया डबल्स रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी रह चुकी हैं। सानिया ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था। सानिया ने 30 अक्टूबर 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक (Izhaan Mirza Malik) को जन्म दिया था। उन्होंने मां बनने के करीब दो साल बाद टेनिस कोर्ट पर जबरदस्त वापसी की और होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में वुमन्स डबल्स का खिताब जीता था।