कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भारतीय ही नहीं कई विदेशी क्रिकेटर भी शिरकत कर चुके हैं। शो में सवाल जवाब के दौरान वे कई रोचक बाते भी बताते हैं। ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली भी उनके शो का हिस्सा बन चुके हैं। कपिल ने शो में ब्रेट ली का स्वागत अपनी ‘टूटी-फूटी’ अंग्रेजी, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू ने शायरी के साथ उनका स्वागत किया था। कपिल ने ब्रेट ली को बताया कि सिद्धूजी के कहने का मतलब है कि गेंदबाज आपसे डरते थे, लेकिन लड़कियों को आप पर प्यार आता था। इस पर ब्रेट ली मुस्कुराने लगे।

कपिल ने पूछा, ‘क्या यह सच है ब्रेट?’ ब्रेट ली ने कहा, ‘आप क्या सोचते हैं?’ कपिल ने कहा, ‘मैं सोचता हैं कि ऐसी बहुत से लड़कियां हैं।’ इस पर ब्रेट ली ने कपिल को धन्यवाद दिया और सभी को हिंदी में नमस्ते कहा। फिर कपिल से हिंदी में ही पूछ लिया, ‘आप कैसे हैं?’ इस पर कपिल आश्चर्य में पड़ गए। वह इधर-उधर देखने लगे। उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं बहुत अच्छा हूं। मुझे खुशी है कि आपको हिंदी आती है। अब मेरा टेंशन कम हो गया है।’ ब्रेट ली ने कहा, ‘थोड़ी-थोड़ी।’

कपिल ने कहा, ‘आप स्मार्ट फोन से भी ज्यादा स्मार्ट हैं।’ ब्रेट ली ने कहा, ‘योर वेलकम।’ कपिल ने कहा, ‘लंबा कद, केसर में दूध मिला हुआ जैसा चेहरा, सोने जैसे बाल, इससे ज्यादा मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। मैं बिल्कुल निश्चित हूं कि लड़कियां आपको लेकर बहुत क्रेजी हैं, लेकिन आप अपनी मूवी में एक लड़की के लिए बहुत क्रेजी थे।’ कपिल ने यह सब अंग्रेजी में कहा और ब्रेट ली को बताया कि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मैंने यह सब सिर्फ 7 दिन में तैयार कर याद किया है। ब्रेट ली ने कहा, ‘वास्तविक जिंदगी में एक खुशनुमा शादीशुदा जिंदगी जी रहा हूं। मेरी वाइफ बहुत सुंदर है।’

बता दें कि ब्रेट ली अपनी गेंदबाजी से तो दुनिया भर के बल्लेबाजों के दांत खट्टे कर चुके हैं। वह फिल्म अभिनेता भी हैं। उन्होंने भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक अनुपम शर्मा की फिल्म UnIndian में भी काम किया है। इस फिल्म में उनकी को-एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी (Tannishtha Chatterjee) थीं। शो में थोड़ी देर बाद तनिष्ठा भी पहुंची।

कपिल ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से फिल्म में उनके और तनिष्ठा के किस सीन को लेकर सवाल किया। कपिल ने पूछा, ‘फिल्म के एक सीन में ब्रेट ली तनिष्ठा को किस करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें पता चला है कि आप उस समय काफी नर्वस थे। आप क्यों नर्वस थे?’ ब्रेट ली ने कहा, ‘मुझे पसीना आ रहा था, नर्वस था, लेकिन फिर मैंने कर लिया।’ फिर कपिल ने तनिष्ठा से पूछा, ‘क्या आप भी नर्वस थीं?’ इस पर तनिष्ठा ने जवाब दिया, ‘मेरे साथ ब्रेट ली था तो मैं नर्वस क्यों होती।’

शो के दौरान ही ब्रेट ली ने बताया कि प्रिटी जिंटा उनकी पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, क्योंकि पहले तीन आईपीएल में उन्होंने मुझे अपनी टीम में रखा था। सिद्धू ने कहा, ‘आईपीएल खिलाई इसलिए वह तो अच्छी होगी ही होगी।’ इस पर ब्रेट ली ने कहा, ‘वह मेरी बॉस थीं।’ कपिल ने कहा, ‘आप अपनी बॉस को प्यार करते हैं।’ ब्रेट ली ने कहा, ‘आपको अपनी बॉस की इज्जत करनी चाहिए।’