अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। भारत ने इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया था। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर ने चेन्नई में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने तीन मैच में कुल 27 विकेट लिए थे। वे हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर राहुल तेवतिया, नीतीश राणा और रवि बिश्नोई के साथ गए थे। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फेवरेट बताया था।

कपिल शर्मा ने शो के दौरान खिलाड़ियों से उनकी फेवरेट अभिनेत्री के बारे में पूछा। उन्होंने सबसे पहले अक्षर पटेल से पूछा, ‘‘अक्षर आपने इंस्टाग्राम पर एक भी लड़की की तस्वीर की शेयर नहीं की है।’’ इस पर भारतीय स्पिनर ने कहा, ‘‘आज तक मैंने ये नोटिस नहीं किया। आपको कैसे पता चला?’’ इसके बाद कपिल ने कहा- आपकी कोई गर्लफ्रेंड सच्ची में नहीं या आपक लीक नहीं होने देना चाहते। इस पर अक्षर ने कहा – आपको लड़की देखनी है कि क्या है? दिख जाएगी थोड़े समय के बाद।

कपिल ने इसके बाद राहुल तेवतिया से पूछा, ‘‘कौन है आपकी फेवरेट एक्ट्रेस?’’ इस पर तेवतिया ने कहा- अभी तो करीना कपूर अच्छी लगती है और तारा सुतारिया। सारा अली खान भी अच्छी लगती हैं। कपिल ने इसके बाद रवि बिश्नोई से यही सवाल पूछा। उन्होंने सारा अली खान का नाम लिया। कपिल ने फिर अक्षर पटेल ने से पूछा तो इस बाएं हाथ के स्पिनर ने दीपिक पादुकोण का नाम लिया।

अक्षर से जब पूछा गया कि आप किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगे तो उन्होंने दीपिका का ही नाम लिया। रवि बिश्नोई सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ डेट पर जाना चाहेंगे। राहुल तेवतिया ने भी सारा अली के साथ तारा सुतारिया का नाम लिया। अक्षर ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और चौथे टेस्ट की चार पारियों में क्रमश: 6, 5, 4 और 5 विकेट अपने नाम किए थे। 3 टेस्ट में कुल 27 विकेट लिए।