भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू अपनी शायरी से कपिल शर्मा के शो में आने वाले गेस्ट का खासा मनोरंजन करते थे। हालांकि, एक बार जब शो में मल्लिका शेरावत आईं थीं और उन्होंने आंखों में आंखें डालकर शेर कहने की गुजारिश की थी, तब उनकी ‘सिट्टी-पिट्टी’ गुम हो गई थी। वह अपनी शायरी ‘भूल’ गए थे। उन्होंने कहा था कि मैं नहीं देख सकता। यह वाकया करीब 5 साल पहले का है।
कपिल शर्मा के शो कॉमडी नाइट्स विद कपिल में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मल्लिका शेरावत बतौर गेस्ट पहुंचीं थीं। उनके सेट पर पहुंचने से पहले ही कपिल शर्मा ने महौल गर्मा दिया था। कपिल ने सिद्धू की ओर मुखातिब होते हुए कहा था, ‘पाजी आज हमारे देशवासियों को सर्दियों में भी गर्मी का अहसास होने वाला है। जितने भी लोग टीवी देख रहे हैं, मेरी उनसे गुजारिश है कि अगर आपके टीवी के पास ही आपका फ्रिज है और फ्रिज के अंदर अंडे रखे हैं तो उनको निकालकर बाहर रख दीजिए, क्योंकि इतना हॉट माहौल होने वाला है, हो सकता है आपके अंडों में से चूजे निकल आएं।’
इसके बाद वह ‘भीगे ओंठ तेरे प्यासा दिल मेरा, भीगे ओंठ तेरे प्यासा दिल मेरा, कभी मेरे साथ कोई रात गुजार, तुझे सुबह तक मैं ही करूं प्यार,’ गाना गाने लगे। इतने में मल्लिका शेरावत की एंट्री हुई। कपिल ने कहा, ‘मल्लिका कॉमेडी नाइट्स में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दिल से स्वागत है। दिलोजान से स्वागत है। सब तरफ से स्वागत है।’ इस पर मल्लिका ने कहा, ‘मुझे आप पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। मैं आपके एपिसोड देखती हूं। आप तो हर एक एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते हो। हर एक एक्ट्रेस के साथ गाना गाते हो। तो मेरे लिए क्या स्पेशल किया? इसलिए दंडस्वरूप तुम्हें मुझसे फ्लर्ट करने की इजाजत नहीं है।’
इसके बाद मल्लिका ने कपिल से कहा, ‘तुमसे तो मैं बाद में निपटूंगी पहले, मैं जरा सिद्धू जी से कुछ पूछना चाहती हूं।’ मल्लिका सिद्धू के पास गईं। उनसे हाथ मिलाया। सिद्धू ने उनसे उनका हालचाल पूछा। इसके बाद सोफे पर गिरने की एक्टिंग करते हुए गिर गए। उन्होंने कहा, ‘अब मुझे कौन उठाएगा।’ इसके बाद शेर पढ़ते हुए कहा, ‘तरसता रहा एक बूंद के लिए मैं, आज समंदर को गर्द देख घबरा रहा हूं।’
इस पर मल्लिका शेरावत ने कहा, ‘मैंने जितने भी एपिसोड देखे हैं और सबसे सुना है कि आप हमेशा मुझे याद करते हैं। मेरी आंखों में आंखें डालकर शेर कहिए ना।’ इतना सुनने के बाद सिद्धू ने हाथ से अपनी आंखें ढंक लीं और ना में सिर हिलाने लगे। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं देख सकता।’ काफी हिम्मत करने के बाद बोले, ‘वहां कोई आवत है, कोई जावत है, जो खुलकर सामने आए वही मल्लिका शेरावत है।’ इतना सुनने के बाद मल्लिका भी हंसने लगीं और तालियां बजाने लगीं। जब मल्लिका जाने को उठीं तो सिद्धू ने उनका दायां हाथ चूम लिया।