विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने कई हिट फिल्में दी हैं। इनमें पीके (PK), मटरू की बिजली का मनडोला (Matru Ki Bijlee Ka Mandola), एनएच 10 (NH10), सुल्तान (Sultan), ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil), फिल्लौरी (Phillauri) और परी जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इनमें से कई फिल्मों में वह एंग्री यंग वुमन की भूमिका में भी दिखी हैं।

इसमें वह कई फिल्मों में मर्दों की पिटाई करती दिखाई दी हैं। इसी को लेकर कपिल शर्मा ने उनसे अपने शो पर सवाल किया था। इस पर अनुष्का ने ऐसा जवाब दिया था कि कॉमेडियन कपिल शर्मा बंगले झांकने लगे थे। शो के दौरान कपिल ने ऑडियंस की ओर देखते हुए कहा, ‘फिल्म एनएच 10 में अनुष्का एक आदमी को राड से मार रह होती हैं। सुल्तान में भी यह मर्दों को पटखते हुए दिखाई देती हैं।’ कपिल ने फिर अनुष्का की ओर मुखातिब होते हुए कहा, ‘आपको मर्दों से क्या दुश्मनी है? क्यों आप इतना जलील करती हैं? पीटती क्यों हैं आप? औरतें भी ताली बजाई हैं देखिए। वह भी जानना चाहती हैं।’

जब अजय जडेजा को श्रीकांत ने मजाक-मजाक में दे दिया था लाफा – हरभजन ने सुनाया किस्सा

कपिल इससे आगे कुछ कहते इससे पहले अनुष्का खुद ही बोल पड़ीं, ‘और भी ऐ दिल में है मुश्किल में रणबीर को छोड़कर चली गई।’ कपिल ने पूछा, ‘ऐसा क्यों करती हैं आप?’ अनुष्का ने कहा, ‘मैं कहां कर रही हूं। मुझसे तो करवाया जा रहा है। मैं तो बेचारी। जब डॉयरेक्टर बोल रहा है करो। मैंने कहा ठीक है कर लेती हूं। अब क्या कर सकते हैं। मना कैसे कर सकते हैं कपिल।’

इस पर कपिल ने कहा, ‘ये तो है।’ फिर अनुष्का ने कहा, ‘हम सब प्रोफेशनल एक्टर्स हैं।’ अनुष्का का जवाब सुनने के बाद कपिल ने चुप्पी साध ली। फिर थोड़ी देर बाद पूछा, ‘फर्ज करो आपका भाई करुणेश सेट पर आ जाए तो।’ अनुष्का ने कहा, ‘अभी तो वह आएगा ही सेट पर। वह तो प्रोड्यूसर है। अभी तो पूरे हक से आएगा।’

कपिल ने कहा, ‘कभी आप रोमांटिक फिल्म प्रोड्यूस कर रही हों। आप तो काम कर रहीं हैं अपना, लेकिन हीरो कहीं डर नहीं जाता है, कि लड़की का भाई इधर है। आपको नहीं लगता कि इससे परफॉर्मेंस में कमी रह जाएगी।’ अनुष्का ने कहा, ‘नहीं बिल्कुल नहीं, क्योंकि वह बहुत ही प्रोफेशनल सेट अप होता है।’

अनुष्का ने कहा, ‘वास्तव में जो फिल्मस में काम करते हैं उनको पता होता है कि जो लोगों को रोमांस दिख रहा होता है, वह हम लोगों के लिए कितना मैकेनिकल जॉब होती है। एंगल करेक्ट है, यह करेक्ट है। हम उस मूवमेंट को एन्जॉय नहीं करते हैं।’ अनुष्का का जवाब सुनने के बाद कपिल ने बातचीत का रुख दूसरे मुद्दों की ओर मोड़ दिया।