भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव के लिए आज का दिन बेहद खास है। 25 साल पहले 8 फरवरी को कपिल देव ने कुछ ऐसा किया, जिसे याद कर आज भी क्रिकेटप्रेमी फक्र महसूस करते हैं। दरअसल, कपिल ने टेस्ट क्रिकेट में आज ही के दिन अपना 432वां विकेट लेकर न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर सर रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ने का काम किया था। भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेला गया यह मैच कपिल की इस विकेट की वजह से यादगार बन गया। श्रीलंकाई खिलाड़ी हसन तिलकरत्ने को संजय मांजरेकर के हाथों कैच करा कपिल ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। मैदान पर इस विकेट का जश्न बेहद अनोखे अंदाज में मनाया गया। अहमदाबाद में खेला गए इस मैच के दौरान स्टेडियम में काफी मात्रा में क्रिकेट फैंस मौजूद थे। जैसे ही कपिल ने अपना 432वां विकेट पूरा किया उनके सम्मान में 432 गुब्बारे हवा में छोड़े गए। इसके बाद कुछ समय के लिए दूरदर्शन से भी मैच का प्रसारण रोक दिया था। मैच की जगह चैनल ने ‘हकीकत है ये ख्व़ाब नहीं, कपिल देव का जवाब नहीं’ गाना कपिल देव के सम्मान में चलाया था।

इसके साथ ही कपिल की इस कामयाबी को यादगार बनाने के लिए वहां मौजूद सभी फैंस और खिलाड़ी लगभग एक मिनट तक तालियां बजाकर उनका अभिनन्दन किया। बता दें कि कपिल देव पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है। इस फिल्म में कपिल की कप्तानी में भारत की जीत की कहानी दिखाई जाएगी जब भारतीय टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर 1983 में पहला विश्वकप खिताब जीता था।

इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह का काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म की वजह से कुछ समय वो कपिल देव के साथ भी बिताने वाले हैं। रणवीर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं कपिल सर के साथ समय बिताने के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि उनके साथ बिताया जाने वाला समय अपने आप को उनके व्यक्तित्व में ढालने की प्रक्रिया में आवश्यक होगा।’’