Ravi Ashwin: आर अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ फाइफर लेने का कमाल किया और दूसरी पारी में बेन स्टोक्स का विकेट लेते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय गेंदबाज किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में अपने पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला और इस मैच की दोनों पारियों में उनकी गेंदबाजी लाजवाब रही। वहीं बेन स्टोक्स को आउट करके वह भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज भी बन गए।
कपिल देव का अश्विन ने तोड़ा रिकॉर्ड
आर अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को जैसे ही आउट किया उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करा लिया जो पहले कपिल देव के नाम पर था। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले कपिल देव पहले नंबर पर थे। कपिल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मुदस्सर नजर को 12 बार टेस्ट में आउट किया था, लेकिन अब अश्विन ने बेन स्टोक्स को टेस्ट में 13वीं बार आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।
अब भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं जिन्होंने बेन स्टोक्स को 13 बार आउट किया है तो वहीं कपिल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मुदस्सर नजर को 12 बार आउट करके दूसरे नंबर पर हैं। इशांत शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने एलिएस्टर कुक को 11 बार आउट किया था तो वहीं अश्विन और कपिल फिर से इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर और ग्राहम गूच को 11-11 बार आउट करके इशांत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
टेस्ट में किसी बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज
13 – रवि अश्विन बनाम बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
12 – कपिल देव बनाम मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)
11 – ईशांत शर्मा बनाम एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)
11 – रवि अश्विन बनाम डेविड वॉर्नर (एयूएस)
11 – कपिल देव बनाम ग्राहम गूच (इंग्लैंड)
