न्यूजीलैंड ने जनवरी 2026 में भारत दौरे पर 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान मंगलवार (23 दिसंबर) को कर दिया। अनभुवी खिलाड़ी केन विलियमसन वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और फ्रेंचाइजी क्रिकेट एसए20 में खेलने के लिए भारत दौरे पर नहीं आएंगे। इसके अलावा वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को कप्तान मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र की भी सेवाएं नहीं मिलेंगी।
बाएं हाथ के स्पिनर जायडन लेनोक्स को पहली बार न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है। काइल जैमीसन की दोनों टीम में वापसी हुई है। सेंटनर को सिर्फ टी20 टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि वह ग्रोइन इंजरी से उबर रहे हैं। वनडे सीरीज में डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, विल यंग और हेनरी निकोल्स टीम का हिस्सा हैं।
पिता बनने वाले हैं लैथम
लेनॉक्स को वनडे टीम में शामिल किया गया है। साथ ही अनकैप्ड क्रिस्टियन क्लार्क और उभरते हुए खिलाड़ी आदि अशोक, जोश क्लार्कसन, निक केली और हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले माइकल रे भी टीम में हैं। टेस्ट कप्तान टॉम लैथम और फ्रंटलाइन सीम बॉलर मैट हेनरी दोनों वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे। लैथम अपने तीसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड में रहेंगे। हेनरी काफ इंजरी के बाद रिहैब जारी रखेंगे और टी20 सीरीज में खेलते दिखेंगे।
जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी भी टीम में वापस आए
बल्लेबाज बेवन जैकब्स और टिम रॉबिन्सन दोनों अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद टी20 टीम में वापस आए हैं। जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी भी टीम में वापस आए हैं। नीशम ने हाल ही में नेपाल प्रीमियर लीग और आईएलटी20 में हिस्सा लिया था।
जैकब डफी और जैक फाउल्क्स का भी चयन
आईपीएल में चुने गए जैकब डफी और जैक फाउल्क्स ने टीम में जगह बनाई है। फाउल्क्स पहली बार भारत में टी20 क्रिकेट खेलेंगे। लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, फिन एलन और टिम सीफर्ट फ्रेंचाइजी क्रिकेट की प्रतिबद्धताएं पूरी करने के बाद भारत में टीम से जुड़ेंगे। इससे वे टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत में टी20 सीरीज के आखिरी मैचों में खेल पाएंगे।
बदलेगा कप्तान, ऋतुराज-यशस्वी को मौका? ये है न्यूजीलैंड से वनडे के लिए भारत की संभावित टीम
न्यूजीलैंड की वनडे टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।
न्यूजीलैंड की टी20 टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी।
