स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने एक बार फिर भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) को युगल खिलाड़ियों के प्रति सौतेला व्यवहार रोकने को कहा। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि संघ अपना रवैया बदले।

ज्वाला ने कहा, मैंने शीर्ष स्तर पर पदक जीते हैं लेकिन आप अब भी इस उपलब्धि का फायदा नहीं उठा रहे। युगल के साथ अब भी सौतेला व्यवहार होता है।

आपको रवैये में बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, अश्विनी और मेरे बाद कोई नहीं है, यह कड़वी सच्चाई है। मैं युगल को लेकर अधिक चिंतित हूं।