भारत ने शुक्रवार 28 नवंबर को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एफआईएच हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में पहले ही मुकाबले में अपने इरादे साफ कर दिए। भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने घरेलू दर्शकों के सामने ऐसा तूफान मचाया कि चिली की टीम संभलने का कोई मौका ही नहीं पा सकी।
भारत का हर विभाग में दबदबा
पूल-बी के इस मुकाबले में भारत ने हर विभाग में दबदबा बनाए रखा और चिली को 7-0 से करारी शिकस्त देकर न केवल टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया, बल्कि खिताब का मजबूत दावेदार होने का भी संकेत दे दिया। भारत की जीत में रोशन खुजुर और दिलराज सिंह का अहम योगदान रहा। दोनों ने दो-दो गोल दागे।
पहले क्वार्टर में नहीं हुआ गोल
भारत बनाम चिली मैच के पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। इसके बाद रोशन (16वें और 21वें मिनट) ने दो मैदानी गोल करके भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दिलराज (25वें और 34वें मिनट) ने भी दो गोल करके भारत को 4-0 से आगे कर दिया। भारत के लिए अजीत यादव (35वें मिनट), अनमोल एक्का (48वें मिनट) और कप्तान रोहित (60वें मिनट) ने भी गोल किए।
अब ओमान से होगा सामना
अंडर-21 वर्ग में दूसरे नंबर पर काबिज भारतीय टीम शनिवार 29 नवंबर 2025 को चेन्नई में अपने दूसरे पूल बी मैच में ओमान से भिड़ेगी। पहले दिन के अन्य मुकाबलों की बात करें तो न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में पूल सी में चीन को 5-3 से हराया।
न्यूजीलैंड के लिए जोंटी एल्म्स ने हैट्रिक बनाते हुए तीन गोल दागे, जबकि ओवेन ब्राउन (18वें मिनट) और सैम लिंट्स (23वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। चीन के लिए यूबो वांग (35वें और 55वें मिनट) ने दो जबकि जियालियांग झांग (51वें) ने एक गोल किया।
दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने जापान को 4-1 से हराया
पूल सी के एक अन्य मैच में दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना ने जापान को 4-1 से हराया। निकोलस रोड्रिगेज (दूसरे और 56वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल किए, जबकि अर्जेंटीना के लिए माटेओ टोरिगियानी (24वें मिनट) और ब्रूनो कोरिया (51वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया। जापान की ओर से एकमात्र गोल नारू किमुरा ने 53वें मिनट में किया।
पूल बी में स्विट्जरलैंड ने ओमान को 4-0 से हराया। स्विट्जरलैंड के लिए जोनाथन बॉमबैक (15वें मिनट), मटिया रिबाउडो (23वें मिनट), लियोनार्ड क्रैक्सनर (33वें मिनट) और एलेसियो ब्रूनोल्ड (58वें मिनट) ने गोल किए। KIUG 2025: विश्व चैंपियन तीरंदाज अदिति स्वामी ने जीता स्वर्ण, श्रीहरि नटराज, भव्या सचदेवा के दम जैन यूनिवर्सिटी टॉप पर
