एशेज 2025-26 में खिलाड़ियों की चोट और उनके बाहर होने का सिलसिला जारी है। इंग्लैंड की टीम जहां मार्क वुड की इंजरी से लगातार परेशान है। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही कप्तान पैट कमिंस के बिना खेल रही है। इसी बीच कंगारू टीम को एक बड़ा झटका लगा। स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड अब इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी वापसी नहीं हो पाएगी।

आपको बता दें कि हेजलवुड पहले दो मैच भी नहीं खेले थे लेकिन उम्मीद थी कि तीसरे मैच में उनकी वापसी हो सकती है। अब इस धाकड़ गेंदबाज के पूरी तरह फिट नहीं होने के बाद उन्हें पूरी सीरीज से बाहर बताया गया है। वह एशेज से पहले शेफील्ड शील्ड के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए थे। अब कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कंफर्म कर दिया है कि वह इस एशेज में नहीं उतर पाएंगे।

Exclusive: BCCI की नाक के नीचे बड़ा घोटाला: पैसा दो, टीम में घुसो, असली टैलेंट बाहर; 1.2 लाख में बन रहे ‘लोकल’ खिलाड़ी!

पैट कमिंस की होगी वापसी?

पैट कमिंस लंबे समय से इंजर्ड हैं और पिछले पांच महीनों में उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। अब वह वापस लौटने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि कमिंस की गैरमौजूदगी में पहले दोनों एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने कमान संभाली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। अब 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए पैट कमिंस की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

कोच ने बताया कि अब कमिंस रिकवर हो रहे हैं और फिट भी लग रहे हैं। नेट्स में उन्होंने अपनी लय वापस पा ली है। अगर अगले एक हफ्ते या आने वाले दिनों में कुछ नहीं घटता है तो एडिलेड में सिक्का कमिंस ही उछालेंगे। साथ ही नाथन लियोन की भी वापसी तीसरे टेस्ट में संभव है जो पिंक बॉल टेस्ट से बाहर थे।

ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार पांचवें एशेज टाइटल पर…

ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के बाद से लगातार पिछले चार एशेज के खिताब अपने पास रखे हैं। वहीं इंग्लैंड को आखिरी बार 2015 में जीत मिली थी। अब कंगारू टीम अपना लगातार पांचवां एशेज खिताब जीतना चाहेगी। मौजूदा सीरीज में पर्थ और ब्रिसबेन दोनों जगह इंग्लैंड को 8-8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया दबदबा बना चुकी है। बचे हुए तीन में से एक मैच उसे जीतना है सीरीज कब्जाने के लिए।

एशेज के बीच मिचेल मार्श का बड़ा फैसला, क्रिकेट के इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंकाया

एशेज 2025-26 का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ (ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता)
  • दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता)
  • तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड
  • चौथा टेस्ट: 25-29 दिसंबर, मेलबर्न
  • पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी