क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच अक्सर एक रोमांचक जंग देखने को मिलती है। बल्लेबाज चाहता है कि वो गेंदबाद पर पूरी तरह से हावी रहे तो वहीं गेंदबाज की कोशिश होती है कि वो बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका न दे। इसको लेकर कई बार मैदान में दोनों के बीच तनाव भी देखने को मिलता है, लेकिन वेस्टइंडीज के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम के बीच खेले जा रही वनडे सीरीज में एक अलग ही वाकया देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल इस सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी और जॉस बटलर के 77 गेंदों में 150 और मार्गन के शतक की बदौलत टीम ने 418 रनों का विशाल लक्ष्य भी खड़ा किया। हालांकि इसी मैच के दौरान एक ओवर में शेल्डन कोट्रेल गेंदबाजी करने के लिए आए थे उनके इस ओर में पहले बटलर ने छक्का जड़ा और फिर उन्हें सैल्यूट भी किया। बता दें कि कोट्रेल अक्सर विकेट लेने के बाद बल्लेबाजों को सैल्यूट करते हैं ऐसे में बटलर ने उनके साथ भी ऐसा किया । इसे देख गेंदबाज वापस मुड़े और चले गए।

हालांकि इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने जब विंडीज की टीम उतरी तो क्रिस गेल एक अलग ही अंदाज में नजर आए और उन्होंने 97 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली। वो जब तक बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि विंडीज आसानी से इस मैच को जीत जाएगा लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम 389 के स्कोर पर सिमट गई और इंग्लैंड ने ये मुकाबला 29 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ वो इस सीरीज में अब 2-1 से आगे हो गई है।