इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में रोमांचक टेस्ट मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 189 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में तो एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन खेल के आखिरी दिन कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने खेल भावना को शर्मसार कर दिया। इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने वर्नोन फिलैंडर के साथ ऐसी बदतमीजी की उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, आखिरी दिन जब इंग्लैंड के गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका का विकेट चटकाने में समस्या आने लगी तो बटलर ने विकेट के पीछे से बल्लेबाजों के साथ बदतमीजी का रास्ता अपनाया। विकेट के पीछे खड़े होकर उन्होंने फिलैंडर के साथ गाली गलौज की।
बटलर ने गाली देते हुए फिलैंडर को मूर्ख तक कहा और क्रीज से बाहर निकालने का चैलेंज भी दिया। वहीं, बेन स्टोक्स ने भी बटलर का साथ देते हुए फिलैंडर को स्लेज किया। इस घटना के बाद इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की चारों ओर आलोचना हो रही है और खबरों की मानें तो आईसीसी बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
Jos Buttler 1-0 Vernon Philander “fucking knobhead, get past that fucking gut” #SAvsENG pic.twitter.com/4otudxy0uQ
— Will Christophers (@wjcchippy92) January 7, 2020
हालांकि दोनों खिलाड़ियों की इस हरकत का बल्लेबाज पर कोई असर नहीं दिखा और उन्होंने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। फिलैंडर ने 51 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाए। वहआखिरी विकेट के रूप में बेन स्टोक्स के शिकार बने। इसके साथ ही इंग्लैंड ने इस मुकाबले को जीत लिया।
दक्षिण अफ्रीका के सामने 438 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 248 रन पर आउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने अच्छी बल्लेबाजी की जब उनकी टीम ऑलआउट हुई तो केवल 8.2 ओवर ही बचे थे। लेकिन स्टोक्स ने 14 गेंद में 3 विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिला दी।