नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय जूनियर टीम के हर सदस्य और कोच को एक-एक लाख रूपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

 
भारत ने कल ब्रिटेन को 2 . 1 से हराकर जोहोर कप अंडर 21 खिताब बरकरार रखा ।

 
हॉकी इंडिया ने टीम के हर सदस्य , कोच हरेंद्र सिंह और हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस को एक-एक लाख और बाकी सहयोगी स्टाफ को पचास पचास हजार रूपए देने का ऐलान किया है ।

 
वहीं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए हरमनप्रीत सिंह और सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी रहे हरजोत सिंह को एक एक लाख रूपए और दिए जाएंगे ।